शराब कारोबारी के खिलाफ मोर्चा संभाले महिलाएं : समाज सुधार अभियान के तहत CM नीतीश ने गोपालगंज में की सभा: सामाजिक कुरीति के खिलाफ सामूहिक अभियान चलाने की अपील की

Edited By:  |
GOPALGANJ KI SABHA ME NITISH NE MAHILAO KO SARABIO KE KHILAF MORCHA NIKLNE KE APEAL KI GOPALGANJ KI SABHA ME NITISH NE MAHILAO KO SARABIO KE KHILAF MORCHA NIKLNE KE APEAL KI

#GOPALGANJ -समाज सुधार अभियान के तहत मोतिहारी के बाद गोपालगंज के मिंज स्टेडियम में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों को संबोधित करते हुए एक बार फिर से सामाजिक कूरीति को दूर करने के लिए अपनी अहम भूमिका निभाने की अपील की.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जीविका की छह दीदी ने अपना अनुभव शेयर किया है वह काफी प्रेरणा देनेवाली है।कूरीति के खिलाफ और आपस में प्रेम एवं भाईचारा को बढाने के लिए समाज सुधार अभियान की शुरूआत उन्हौने की है।

नीतीश कुमार ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री स्व कर्पूरी ठाकुर के कार्यकाल मे लागू करने और फिर उस शराबबंदी कानून को हटा लेने की वजह से उनके मन में थोड़ी आशंकी थी पर जिस तरह से यहां की महिलाओं ने शराबबंदी का मांग खुलेआम की उससे उनका मनोबल बढा और उन्हौने शराबबंदी कानून लागू कर दी.

गोपालंगज में जहरीली शराब से मौत की पहली घटना

शराबबंदी को लागू कराने में केके पाठक के अहम भूमिका की चर्चा नीतीश ने की..उन्हौने कहा कि 2016 में 9 प्रमंडल में 9 सभा कर लोगों को जागरूक किया था और महिलाओं समेत अन्य लोगों ने काफी समर्थन दिया था।इस बीच में कुछ लोग गड़बड़ करने लगें हैं तो वो फिर से समाज सुधार अभियान के तहत वे बिहार की यात्रा पर निकले हैं.गड़बड़ करने वाले लोगों को वे समझाने आए हैं.शराबबंदी के बाद सबसे पहले जहरीला शराब पीने से मौत की घटना गोपालगंज में ही हुई थी और इस मामले में आरोपी को फांसी और आजीवन काररवास की सजा दे दी गई है.इसलिए सभी लोगों को सतर्क एवं सचेत रहना चाहिए.

जीविका समूह का काम बेहतरीन

नीतीश ने कहा कि शराबबंदी कानून लागू करने के बाद से ही वे लगातार बैठक कर समीक्षा कर रहे थे पर बीच-बीच में जहरीली शराब पीने से मौत की सूचना मिलने लगी तो उन्हें फिर से सामाजिक जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत महसूस हुई और इसी अभियान के तहत वे पूरे बिहार का दौरा कर रहें हैं.

जीविका दीदी के काम की तारीफ करते हुए नीतीश ने कहा कि जीविका समूह के माध्यम से बिहार में काफी काम हुआ है।10 लाख से ज्यादा जीविका समूह का गठन यहां हो चुका है।इन्हीं के काम से प्रभावित होकर केन्द्र सरकार ने महिलाओं का आजीविका समूह बनाया है।

जीविका समूह एवं अन्य महिलाओं से आग्रह करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि आपकी मांग पर शराबबंदी लागू की गई है इसलिए इसको लागू कराने के लिए आप अपने इलाके में ध्यान रखिए..किसी तरह की गड़बड़ी आपके इलाके में होती है तो विभाग को सूचना देने के साथ ही शराब कारोबारियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कीजिए.

अहम है WHO की रिपोर्ट

शराब से होने वाले शराब के दुष्प्रभाव को लेकर WHO की रिपोर्ट को लोगों के बीच में प्रचारित करने का आग्रह उन्हौने जीविका दीदी से किया.रिपोर्ट के अनुसार शराब की वजह से 200 तरह की बीमारी होती है.आत्महत्या,आपसी झगड़ा और सड़क दुर्घटना की बड़ी वजह शराब और नशा है.

कुछ लोग बाहर से आनेवाले को पीने की इजाजत मांगते हैं तो कुछ लोग बीमारी का बहना बनाकर शराब पीने की इजाजत मांगते हैं पर यह किसी भी हालत में संभव नहीं है।गांधीजी के भावना की चर्चा करते हुए नीतीश ने कहा कि वे भी पूरे देश में शराबबंदी चाहतें थे.

बाल विवाह और दहेज प्रथा के खिलाफ गोलबंदी जरूरी

नीतीश कुमार ने कहा कि शराबबंदी की तरह ही बाल विवाह और दहेज प्रथा के खिलाफ भी अभियान चलाना है क्योकि इन वजहों से महिलाएं तबाह हो रही है.अभी कोई नहीं कह सकता है कि कोरोना कब खत्म हो सकता है।विश्व के साथ ही भारत में भी कोरोना का केस बढ रहा है।इसलिए बिहार में होनेवाली शादी की सूचना पुलिस को देना अनिवार्य है।इस सिलसिले में पुलिस से कहा गया है कि शादी के लिए सूचना देने वाले को देहज नहीं लेने की बात भी लिखवा कर लीजिए.शादी में दहेज नहीं लेने की बात लोगों को बताना पड़ेगा.

शिक्षा में सुधार की चर्चा करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि साइकिल पोशाक योजना से बेटियां पढाई में आगे बढ रही हैं।इस साल मैट्रिक की परीक्षा में लड़कों से ज्यादा बेहतर प्रदर्शन लड़कियों ने किया है।यह रिजल्ट हमें उत्साहित करता है.

संबोधन के अंत में लोगों से आग्रह करके हुए नीतीश कुमार ने कहा कि समाज में विवाद पैदा करनेवाले लोगों से दूर रहिए,और प्रेम एवं भाईचारा का भाव रखिए