गोलीकांड का उद्भेदन : देवघर पुलिस ने मुस्कान खान समेत 3 अपराधियों को किया गिरफ्तार

Edited By:  |
Reported By:
golikand ka udbhedan golikand ka udbhedan

देवघर : बड़ी खबर देवघर से जहां 13 सितंबर को नगर थाना इलाके के सिंघवा में रंगदारी वसूलने के दौरान गोलीकांड को अंजाम देने वाली शातिर और कुख्यात मुस्कान खातून ऊर्फ मुस्कान खान कुशवाहा को उसके 2 साथियों के साथ पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है.


पुलिस ने बताया कि विगत 13 सितंबर को मुस्कान अपने साथी देवा कुशवाहा और अजरुद्दीन शेख के साथ बाइक पर सवार होकर सिंघवा स्थित पीड़ित राकेश सिंह के गोदाम में बने घर पर पहुंचे और हथियार के दम पर उनसे बतौर रंगदारी एक लाख दस हजार की वसूली कर फायरिंग करते हुए वहां से फरार हो गया. इस बाबत पीड़ित ने इन तीनों के खिलाफ नगर थाने में लिखित तहरीर देकर इंसाफ की गुहार लगाई थी. लिहाजा, बदमाशों के इस गिरोह को दबोचने की फिराक में बैठी पुलिस को जैसे ही सूचना मिली बिना वक्त गँवाए तीनों को धर दबोचा और सलाखों के पीछे पहुंचा दिया.