गोड्डा वासियों को बड़ी सौगात : केंद्रीय मंत्री डॉ. सु. जयशंकर ने 15 वें पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र गोड्डा का किया वर्चुअल उद्घाटन

Edited By:  |
Reported By:
godda wasiyon ko badi saugaat godda wasiyon ko badi saugaat

रांची : पासपोर्ट सेवाओं के वृहत प्रसार तथा इसे आम नागरिकों तक पहुंचाने के क्रम में क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, रांची के झारखंड में 15 वें पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र गोड्डा का वर्चुअल उद्घाटन डॉ. सु. जयशंकर विदेश मंत्री भारत सरकार के द्वारा डॉक्टर निशिकांत दुबे संसद सदस्य गोड्डा झारखंड के उपस्थिति में आज मुख्य डाकघर गोडा में किया गया. क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, रांची के अंतर्गत पी ओ पी एस के गोड्डा के पहले 14 पीओपीएस के और एक पासपोर्ट सेवा केंद्र रांची सफलतापूर्वक पासपोर्ट संबंधी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं. पी ओ पी एस के के माध्यम से पासपोर्ट संबंधी सेवाओं की डिलीवरी गोड्डा के लोगों के लिए एक और नागरिक केंद्रित उपाय होगा.


डॉ सु. जयशंकर विदेश मंत्री ने क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय रांची की टीम को गोड्डा में पीओपीएसके के उद्घाटन के लिए बधाई दी. इस अवसर पर विदेश सेवा एवं क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी मनीता के ने सभी अतिथियों एवं डाक विभाग के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया.