शिक्षक अभ्यर्थी हो जाएं तैयार.. : BPSC निकालने जा रही है 1.78 लाख शिक्षकों की भर्ती का विज्ञापन..

Edited By:  |
Reported By:
Get ready, BPSC is going to release advertisement soon for the recruitment of 1.78 lakh teachers. Get ready, BPSC is going to release advertisement soon for the recruitment of 1.78 lakh teachers.

patna:-बिहार में 1.78 लाख शिक्षकों की भर्ती प्रकिया इस माह के अंत या जून के पहले माह मे शुरू होने की संभावना है..आरक्षण रोस्टर किल्यर होने के बाद बिषयवार रिक्तियों की संख्या शिक्षा विभाग द्वारा बिहार लोक सेवा आयोग(bpsc)को भेजी जाएगी और उसके बाद बीपीएससी शिक्षक भर्ती के लिए विज्ञापन जारी करेगी.

मिली जानकारी के अनुसार इस परीक्षा को लेकर बीपीएसपी जल्द ही सिलेबस औऐर पैटर्न जारी कर देगा पर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 100 अंको का ऑब्जेक्टिव परीक्षा ली जाएगी और इसमें निगेटिव मार्किंग नहीं होगी.इस परीक्षा में मिले अंक के आधार पर ही शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी.वहीं आवेदन के लिए बी.एड अथवा डीएलएड के साथ ही TET,STET या CTET की डिग्री अनिवार्य होगी.यानी हाई स्कूल के लिए बीएड या एमएड के साथ एसटीईटी उतीर्ण होना आवश्यक होगा जबकि प्रारंभिक शिक्षकों के लिए बीएड या डीएलएड के साथ टीईटी या सीटेट पास होना जरूरी है.

बतातें चलें कि नीतीश कैबिनेट ने जिन 1 लाख 78 हजार 26 शिक्षकों की भर्ती पर मुहर लगाई है.इके वेतन भुगतन पर सरकार को कुल 10623 करोड़ 45 लाख सालाना खर्च होंगे.इन शिक्षकों को मूल वेतन के साथ ही डीए,एचआरए,सीटीए,मेडिकल और पेंशन फंड की भी सुविधा मिलेगी.सरकारी फैसले के अनुसार पहली से पांचवी तक के शिक्षकों की ग्रास सैलेरी 44130 रूपये बनेगी जबकि उनके हाथ में 40630 रूपये मिलेगें,वहीं 6-8 वर्ग के शिक्षकों की ग्रास सैलेरी 49050 और नेट सैलेरी 45130 रूपये,9 से 10 वीं के शिक्षकों की ग्रास सैलेरी 53970 और नेट सैलेरी 49630,तथा 11 वीं से 12 वीं के शिक्षकों की ग्रास सैलेरी 55610 एवं नेट सैलेरी 51130 रूपये होगी.

गौरतलब है कि सरकार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए नयी नियमावली के तहत शिक्षकी की भर्ती की प्रकिया को लेकर आगे बढ रही है वहीं दूसरी ओर बिहार के नियोजित शिक्षक संघ और शिक्षक अभ्यर्थी संघ सरकार के इस नियमावली का लगातार विरोध कर रहें है.नियोजित शिक्षक संघ की मांग है कि उन्हें बिनी किसी परीक्षा दिए राज्यकर्मी का दर्जा देते हुए पूरी लाभ दी जाए.जबकि शिक्षक अभ्यर्थी संघ का कहना है कि जब उन्हौने पहले ही बीएड के साथ टीईटी,एसटीईटी या सीटेट की परीक्षा पास की हुई है तो फिर नये सिरे से परीक्षा लेने का क्या मतलब है.पहले की तरह ही सर्टिफिकेट के आधार पर मेरिट लिस्ट बनाकर शिक्षकों की भर्ती की जाय.