Bihar News : भागलपुर के दियारा इलाकों में घुसा गंगा का पानी, नाव बना एकमात्र सहारा, बाढ़ग्रस्त इलाकों के लोग परेशान

Edited By:  |
Reported By:
Ganga water entered Diara areas of Bhagalpur Ganga water entered Diara areas of Bhagalpur

BHAGALPUR :भागलपुर में गंगा नदी उफना पर है। जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। अगले 36 से 48 घंटे तक जलस्तर में बढ़ोतरी की संभावना जतायी गयी है। इधर, जलस्तर बढ़ने से दियारा इलाके के लोगों की परेशानी बढ़ गयी है।

दियारा इलाकों में घुसा गंगा का पानी

नाथनगर के रत्तिपूर बैरिया, शंकरपुर, दिलदारपुर, बिंद टोली समेत कई गांव में पानी प्रवेश कर चुका है। चचरी पुल पूरी तरह से डूब चुका है। किसानों के खेत जलमग्न हैं। किसान फसल को और हरी सब्जियों को लेकर नाव के जरिए शहर लाकर बेच रहे हैं। लोगों के आवागमन का जरिया एक छोटी नाव रह गयी है।

लोगों की माने तो गंगा में आए उफान के बाद हर साल ये गांव डूबते हैं, जिसके बाद स्थानीय लोग अपना घर-द्वार छोड़कर तिलकामांझी भागलपुर विश्विद्यालय के कैंपस में शरण लेते हैं लेकिन इस बार कुलपति की ओर से आपत्ति जताई गई है। कुलपति ने पीड़ितों के लिए विश्वविद्यालय के कैंपस के गेट को बंद कर दिया है। पीड़ितों ने कहा कि हर बार शरण लेते थे, इस बार वीसी ने मना किया है लिहाजा अब कहां जाएंगे और कहां रहेंगे, कुछ पता नहीं है।