पटना हाईकोर्ट ने बनाया नया रिकॉर्ड : जस्टिस आरपी मिश्रा ने एक दिन में की 510 केसों की सुनवाई

Edited By:  |
patna highcourt ne banaya naya record patna highcourt ne banaya naya record

Patna : पटना हाईकोर्ट में सोमवार को रिकॉर्ड केसों पर सुनवाई हुई. जस्टिस आरपी मिश्रा की एकलपीठ ने शराबबंदी कानून से संबंधित 510 केसों पर सुनवाई कर हाईकोर्ट ने एक नया रिकॉर्ड बना दिया.

अब तक एक दिन में इतनी बड़ी संख्या में केसों पर सुनवाई नहीं हुई थी. इसके पूर्व पांच सौ से कम केसों पर सुनवाई होने का रिकॉर्ड है. आज इनके कोर्ट में 510 केस सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया गया था.

सभी केसों को सुनवाई के लिए पुकार किया गया. जिस केस में वकील नहीं आये उस केस को अगले दिन के लिए रखने का आदेश जारी किया गया. वहीं जिस जिस केस में अधिवक्ता उपस्थित हुए उन सभी केसों पर सुनवाई कर 475 केसों को निष्पादित किया गया.

केसों के निष्पादन में राज्य सरकार की ओर से सहायक लोक अभियोजक (एपीपी) चौबे जवाहर, रेणु कुमारी और नित्या नंद तिवारी का बड़ा योगदान रहा. एपीपी मोटी मोटी केस डायरी को पढ़ कर कोर्ट को अभियुक्तों के बारे में पूरी जानकारी दी. इसके बाद कोर्ट ने अपना आदेश जारी किया.