BIHAR NEWS : पटना नगर निगम द्वारा जन-सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन, समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश

Edited By:  |
bihar news bihar news

पटना:नगर निगम पटना द्वारा सोमवार को जन-सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन दोपहर1बजे नगर आयुक्त यशपाल मीणा के कार्यालय कक्ष में किया गया. जन-सुनवाई के दौरान पटना नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों से आए नागरिकों ने अपनी समस्याओं,शिकायतों एवं सुझावों को नगर आयुक्त के समक्ष प्रस्तुत किया.

जन-सुनवाई के दौरान स्वच्छता,पेयजल आपूर्ति,नाला-नाली,सड़क सहित विभिन्न नागरिक सुविधाओं से संबंधित मामलों पर विस्तारपूर्वक विचार-विमर्श किया गया. नगर आयुक्त ने नागरिकों को आश्वस्त किया कि सभी शिकायतों का निस्तारण नियमानुसार,पारदर्शी प्रक्रिया एवं निर्धारित समय-सीमा के अंतर्गत किया जाएगा.

नगर आयुक्त ने नागरिकों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना तथा संबंधित पदाधिकारियों को प्राप्त शिकायतों के त्वरित,प्रभावी एवं समयबद्ध निष्पादन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि आमजन की समस्याओं का शीघ्र समाधान सुनिश्चित करना नगर निगम की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है.

आज की जन सुनवाई के मामले

आज जन सुनवाई में वार्ड नंबर-3एवं वार्ड नंबर-7में सड़क और नाली निर्माण को लेकर आमजन द्वारा बात रखी गई जिसका संज्ञान लेते हुए नगर आयुक्त द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया गया एवं प्रशासनिक स्वीकृति हेतु नगर विकास एवं आवास विभाग को पत्र लिखा गया.

इसके उपरांत नगर निगम के सेवानिवृत कर्मी द्वारा पूर्व में बकाया पेंशन राशि का मामला आया जिसके लिए अधिकारियों को अविलंब संचिका उपस्थापित करने का निर्देश दिया गया.

नक्शा स्वीकृति के संबंध में एक व्यक्ति द्वारा शिकायत किया गया जिसका निराकरण करते हुए नगर आयुक्त द्वारा इस मामले के तुरंत निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया.

पटना नगर निगम आमजन से अपील करता है कि पटना नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत निगम संबंधित शिकायतों के लिए टॉल फ्री नंबर155304पर कॉल करें इसके साथ ही चैटबॉट नंबर9264447449परhiलिख कर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं.