दिव्यांग महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म : वारदात के बाद गांव में तनाव, पुलिस कर रही कैंप, आरोपी गिरफ्तार
KATIHAR :कटिहार के बरारी थाना क्षेत्र के एक गांव में 23 वर्षीय शादीशुदा दिव्यांग महिला के साथ दो युवकों ने मिलकर और हाथ-पैर रस्सी से बांधकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद से गांव और आसपास के इलाकों में तनाव का माहौल है। फिलहाल दोनोंं आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
इस पूरे मामले को लेकर एसडीपीओ धर्मेंद्र कुमार और बरारी थानाध्यक्ष फुलेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ गांव में कैंप कर रहे हैं। पीड़िता एक बच्चे की मां है। वारदात के समय पीड़िता गांव की तीन अन्य महिलाओं के साथ घास काटने बहियार दियारा इलाके में गई थी। इस दौरान घास काटते-काटते वह पास के मसूर के खेत की मेड़ पर पहुंच गई, जहां पहले से बाइक लगाकर खड़े दो युवकों ने महिला को जबरन मक्के के खेत में खींच लिया और सामूहिक दुष्कर्म किया।
इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए। महिला अर्द्धनग्न हालत में चरवाहों को दिखाई दिखी तो उससे पूछताछ करने पर पीड़िता ने इशारों में घटना की जानकारी दी। चरवाहों ने आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन दोनों आरोपी बाइक, जैकेट और कपड़े मौके पर छोड़कर भाग गए।
बाद में पीड़िता अन्य महिलाओं के पास पहुंची और इशारों में आपबीती सुनाई। घटना की सूचना पर बरारी थानाध्यक्ष फुलेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पीड़ित महिला को बरारी थाना लाकर कटिहार सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के लिए भेज दिया
वहीं, पूछताछ पर चरवाहों ने बताया कि दोनों आरोपी गांव के ही रहने वाले हैं। आरोपी सलमान के पिता इसराइल ग्रामीण चिकित्सक और किसान हैं। दूसरे आरोपी सयया के पिता अशफाक गांव में जन्म-मृत्यु प्रमाण-पत्र और जमीन के कागजात का काम करते हैं। दोनों आरोपी शादीशुदा हैं। घटना के वक्त 100-200 मीटर के दायरे में अन्य महिलाएं भी घास काट रही थीं। पीड़ित महिला गूंगी होने के कारण चिल्ला नहीं सकी। जिस खेत में घटना हुई, वह आरोपियों का बताया जा रहा है।
थानाध्यक्ष फुलेंद्र कुमार ने कहा कि गांव में पुलिस कैंप कर रही है। पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है। धर्मेंद्र कुमार, डीएसपी सदर -2 ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
(कटिहार के बरारी से धीरज चौधरी की रिपोर्ट)