बिहार कैबिनेट की बैठक में 26 प्रस्तावों पर मुहर : आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं का बढ़ा वेतन, पटना में जीविका का बनेगा अपना भवन

Edited By:  |
bihar sevikaon aur sahayikao ka badha vetan, patna mai jeevika ka banega apana bhawan bihar sevikaon aur sahayikao ka badha vetan, patna mai jeevika ka banega apana bhawan

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को बिहार मंत्रिपरिषद की बैठक संपन्न हुई. बैठक में 26 प्रस्तावों पर मुहर लगी है. बैठक में आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं के मानदेय में वृद्धि और महिलाओं को स्वरोजगार के लिए वित्तीय सहयोग से जुड़े रहने पर फैसला लिया गया.

राज्य सरकार ने यह कमद महिलाओं की आर्थिक स्थित सुधारने और पोषण-स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर करने की दिशा में उठाया है.

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आंगनबाड़ी सेविका का मानदेय 7 हजार से बढ़ाकर 9 हजार रुपये प्रतिमाह कर दिया जाएगा. वहीं ,सहायिका का मानदेय 4 हजार से बढ़ाकर 4500 रुपये कर किया गया है.

राज्यभर में 2.28 लाख सेविका और सहायिका कार्यरत हैं. प्रति सेविका 2000 रुपये और प्रति सहायिका 500 रुपये की अतिरिक्त राशि अब हर महीने मिलेगी. ऐसा अनुमान है कि सितंबर 2025 से इसका लाभ मिलना शुरु होगा. इसके लिए कैबिनेट ने 345 करोड़ 19 लाख 20 हजार रुपये की स्वीकृति दी है.

वहीं मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप योजना के तहत 50 करोड़ की राशि की स्वीकृति हुई . 8053 पंचायत में चरणबद्ध तरीके से विवाह मंडप का निर्माण किया जाएगा.

मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट के तहत 100 करोड़ स्वीकृत.

मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना को भी कैबिनेटने मंजूर किया .

पटना में जीविका का अपनाभवन बनेगा.

176नए थानों में सीसीटीवी लगाने को280करोड रुपएमंजूर.

8463राजस्व कर्मचारी पद स्वीकृत है.3303अतिरिक्त पदों का सृजनकियागया.

6शहरों पटना,गया जी,छपरा,सहरसा,भागलपुर और बेगूसराय में एलपीजी आधारित शवदाह गृह स्थापना एवं संचालन को कैबिनेट ने मंजूर किया. इशा फाऊंडेशन कोयंबटूर के लिए लीज परसंचालन करेगा .

पटना से राजीव मोहन की रिपोर्ट--