बड़ी सफलता : रांची पुलिस ने बड़ी मात्रा में डोडा चूर्ण के साथ 1 तस्कर को किया गिरफ्तार

Edited By:  |
badi safalta badi safalta

रांची : बड़ी खबर राजधानी रांची से है जहां पुलिस ने ओरमांझी थाना क्षेत्र से बड़ी मात्रा में डोडा चूर्ण के साथ 1 तस्कर को पकड़ा है. इसको लेकर पुलिस ने थाने में प्राथमिकी दर्ज किया है.

बताया जा रहा है कि रांची पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक ट्रेलर को पकड़ा जिसमें भारी मात्रा में मादक पदार्थ डोडा चूर्ण छुपा कर रखा गया था. ट्रक का नंबर है PB 10FF 9811, जो राँची के रिंग रोड होते हुए पंजाब की ओर जा रहा था. पुलिस की गठित विशेष टीम ने NH-20 पर भारतमाला ओवरब्रिज के पास सघन वाहन जांच अभियान चला कर एक संदिग्ध ट्रक को रोकने की कोशिश की. लेकिन ट्रक चालक पुलिस को देख भागने लगा. पुलिस बल ने तत्परता दिखाते हुए चालक को मौके पर ही पकड़ लिया. पूछताछ में उसकी पहचान शेर सिंह के रूप में हुई है. ट्रक की तलाशी लेने पर 12 बोरों में भरा कुल 293.670 किलोग्राम डोडा चूर्ण बरामद किया गया. इसके साथ ही ट्रक में स्पंज आयरन भी लोड था, जिसका वजन लगभग 33.49 मीट्रिक टन है.

पुलिस ने आरोपी से एक रियलमी कंपनी का एंड्रॉइड मोबाइल भी बरामद किया है. पूछताछ में शेर सिंह ने कबूल किया कि यह डोडा उसने तमाड़ क्षेत्र से खरीदा था और इसे पंजाब ले जाया रहा था. पुलिस ने NDPS एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है.

रांची से नैयर की रिपोर्ट--