BIHAR NEWS : नर्सों का बड़ा आंदोलन, मरीजों के इलाज पर संकट,चुनावों पर दिखेगा प्रभाव


पटना:- पटना सिटी क्षेत्र के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आज नर्सों ने हड़ताल करने का आह्वान किया। उन लोगों की मांगे हैं मानदेय की बढ़ोतरी की जाए, रिटायरमेंट70वर्ष किया जाए अन्य मांगों को लेकर नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जमकर प्रदर्शन किया और बिहार सरकार से अपनी मांगों की पूर्ति के लिए निवेदन किया-कहा कि सरकार हमारी मांगे पूरी करें अन्यथा चुनाव में भी हम लोग जमकर विरोध करेंगे।
वहीं इन लोगों का कहना है कि सरकार बार-बार आश्वासन देती है और उसके बाद हम लोगों की मांगों पर ध्यान नहीं देती है। नर्सों का कहना है कि वे दिन-रात मरीजों की सेवा करती हैं लेकिन उनकी जायज़ मांगों पर सरकार ध्यान नहीं देती। वहीं कुछ नर्सों ने काम जारी भी रखा है कहा कि इंसानियत के आधार पर मरीजों को इमरजेंसी में हम लोग छोड़ नहीं सकते हैं। हम लोग देख रहे हैं अगर सरकार मांग मान लेती है तो निश्चित हम लोग अपने काम पर डटे रहेंगे। मुस्तेदी से काम करते रहेंगे अगर सरकार मांगे नहीं मानती है तो इसकी सारी जवाब देही सरकार पर होगी क्योंकि हम लोगों ने सूचना पहले ही दे रखा है।
तमाम जगह हम लोगों के द्वारा आंदोलन किया जा रहा है लेकिन सरकार नहीं मानती है तो चुनाव में भी हम लोग बहुत कुछ कर सकते हैं। उनके खिलाफ में। काफी संख्या में नर्सों ने अपनी मांगों के लिए नारे भी सरकार के खिलाफ लगाए। वहीं कुछ नर्स जो काम कर रही है उन लोगों का कहना है कि हम लोग काम कर रहे हैं और मीटिंग हो रही है। आगे की रणनीति तय किया जा रहा है। जैसा मीटिंग के बाद निर्णय होगा उसी अनुसार फिर हम लोग काम करेंगे लेकिन इमरजेंसी से लेकर आउटडोर में नसों की ड्यूटी कम नजर आया।