BIG BREAKING : नेपाल में युवाओं के द्वारा हिंसक प्रदर्शन के बीच प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने दिया इस्तीफा

Edited By:  |
big breaking big breaking

NEWS DESK : इस वक्त की बड़ी खबर भारत के पड़ोसी देश नेपाल से आ रही है. नेपाल में हिंसक प्रदर्शन के बीच प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने इस्तीफा दे दिया है. उनके इस्तीफे की मांग को लेकर मंगलवार को राजधानी काठमांडू समेत नेपाल के प्रमुख शहरों में प्रदर्शन हुए हैं. प्रदर्शनकारी संसद भवन में घुस गये हैं और आगजनी की है.

पीएम ओली के अलाव अब तक नेपाल के 4 मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है. इनमें गृहमंत्री रमेस लेखक,कृषि मंत्री रामनाथ अधिकारी,स्वास्थ्य मंत्री प्रदीप पौडेल और जल आपूर्ति मंत्री प्रदीप यादव शामिल हैं.

इस बीच प्रदर्शकारियों ने पूर्व पीएम पुष्प कमल दहल प्रचंड,शेर बहादुर देउबा, सोमवार को गृहमंत्री के पद से इस्तीफा देने वाले रमेश लेखक और संचार मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरुंग के घर आगजनी भी की है.

आपको बता दें कि नेपाल में भ्रष्टाचार और सोशल मीडिया पर बैन लगाने के विरोध में लगातार दूसरे दिन युवाओं का विरोध प्रदर्शन जारी है. अब तक इसमें 19 लोगों की मौत हुई है.

गौरतलब है कि नेपाल में भ्रष्टाचार के खिलाफ युवाओं का आक्रोश सोशल मीडिया पर बैन के बाद फूट पड़ा. जेनरेशन-जेड( जेन-जी ) के हजारों प्रदर्शनकारी सोमवार को सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन किया. पुलिस ने संसद जा रहे युवाओं को रोकने की कोशिश की तब युवाओं का प्रदर्शन हिंसक हो उठा. पुलिस फायरिंग में 19 लोगों की मौत हो गई. वहीं 350 से अधिक लोग घायल हैं. इनमें 17 की मौत काठमांडू और 2 की पूर्वी शहर इटहरी में हुई. इसके बाद प्रदर्शन पोखरा, बुटवल, विराटनगर सहित कई शहरों में फैल गया. हालात संभालने के लिए सेना उताड़नी पड़ी.