BREAKING NEWS : काठमांडू जेन जी रेवोल्यूशन प्रदर्शन का आग सीमावर्ती शहरों तक पहुँचा, ओली चोर..गद्दी छोड़ जैसे नारे लगे

Edited By:  |
The fire of Kathmandu Genji Revolution demonstrations reached the border towns, slogans like Oli Chor… leave the throne were raised The fire of Kathmandu Genji Revolution demonstrations reached the border towns, slogans like Oli Chor… leave the throne were raised

रक्सौल:- नेपाल के काठमांडू में प्रधानमंत्री के.पी शर्मा ओली की सरकार के भ्रष्टाचार एवं सोशल मीडिया बैन के विरोध में शुरु हुआ जेन जी रेवोल्यूशन आंदोलन का आग सीमावर्ती शहर बिरंगज तक पहुँच गया है। भारत-नेपाल सीमा के नजदीक नेपाल के बीरगंज, बुटवल, भैरहवा, में हजारों युवा सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर आए और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। बिरगंज की सड़क पर उतरे आंदोलनकारियों ने घण्टाघर चौक पर नेपाल के राष्ट्र गान गाकर विरोध प्रदर्शन की शुरुआत की और पूरे बिरगंज शहर में मार्च निकाला। इनके हाथों में बड़े-बड़े बैनर और तख्ती था। ये सब ओली चोर ...गद्दी छोड़ जैसे नारे लगा रहे थे।


प्रदर्शन में शामिल युवाओं ने कहा की सरकार सोशल मीडिया को बन्द करके हमारे आवाज को बन्द कर दिया है। सरकार में भ्रष्टाचार एवं बेरोजगारी बढ़ रहा है। लेकिन हम सरकार के विरोध में नहीं बोल सकते है। अब हम चुप नहीं बैठेंगे। बता दे देश की नई युवा पीढ़ी के द्वारा सरकार के द्वारा सोशल मीडिया बैन किए जाने से लेकर भ्रष्टाचार तक के खिलाफ आज से प्रदर्शन शुरू किया गया है। इस प्रदर्शन में हजारों युवा सड़क पर सरकार के खिलाफ नारेबाज़ी के साथ उग्र प्रदर्शन किया। पूरे देश में अभी तक17 लोगो की मौत की खबर है और करीब सैकड़ों घायल हुए है।