Big Breaking: अभी-अभी आनंद मोहन जेल से निकले बाहर : पूर्व सांसद को मिला 15 दिनों के पैरोल, सहरसा जेल से निकले बाहर, बेटे चेतन आनंद की शगाई में होंगे शामिल

Edited By:  |
Reported By:
 Former MP got parole for 15 days, came out of Saharsa jail, will attend son Chetan Anand's engagement  Former MP got parole for 15 days, came out of Saharsa jail, will attend son Chetan Anand's engagement

Desk: इस वक्त की बड़ी खबर सहरसा से सामने आ रही है, जहां गोपालगंज के तत्कालीन डीएम जी कृष्णय्या हत्याकांड में उम्र कैद की सजा काट रहे पूर्व सांसद आनंद मोहन अभी-अभी जेल से बाहर आए हैं। तीसरी बार 15 दिनों के पैरोल पर जेल से बाहर निकले हैं। पहली बार बेटी शुरभि आनन्द की शगाई में शामिल होने के लिए आनन्द मोहन को 15 दिनों की पैरोल मिली थी, फिर दूसरी बार उन्हें बेटी शुरभि आनन्द के विवाह समारोह में शामिल होने के लिए 15 दिनों के पैरोल मिला था। लेकिन अब पूर्व सांसद आनंद मोहन अपने बेटे चेतन आंनद की शगाई में शामिल होने के लिए लिए 15 दिनों के पैरोल पर तीसरी बार जेल से बाहर निकले हैं।


बताया जा रहा है कि चेतन आंनद पूर्व सांसद आनंद मोहन और लवली आनंद के बड़े बेटे हैं। वो राजद के शिवहर से विधायक है। उनकी शादी तीन मई और शगाई 24 अप्रैल को होने वाली है। जिसके लिए पुर्व सांसद आनन्द मोहन को तीसरी बार 15 दिनों का पैरोल पर मिला है। तकरीबन 6 महीने में तीसरी बार जेल से बाहर आएं हैं। इसको लेकर समर्थकों में जश्न का माहौल है।


बता दें कि पूर्व सांसद आनंद मोहन को 5 दिसंबर 1994 में डीएम कृष्णैया हत्याकांड में फांसी की सजा हुई थी। लंबे समय तक मुकदमा चला और आखिरकार उनकी फांसी की सजा आजीवन कारावास में बदल गयी। तब से वे जेल में ही हैं।