BIG NEWS : नवादा रेलवे स्टेशन पर लगी आग, मचा हड़कंप, शरारती तत्वों पर लगा आरोप

Edited By:  |
Reported By:
fire in nawada railway station fire in nawada railway station

NAWADA :नवादा पुराना स्टेशन में एकाएक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने रौद्र रूप धारण कर लिया। आग से रेलवे परिसर में स्थित सरकारी बुक स्टॉल सहित रेल यातायात निरीक्षक कार्यालय में रखे कागजात आदि जलकर खाक हो गए। आसपास के लोगों ने रेलवे परिसर में आग की सूचना रेलवे के अधिकारियों को दी।

वहीं, सूचना पर पहुंचे रेल कर्मियों ने आनन-फानन में रेलवे परिसर में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया और दमकल विभाग को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची 4 दमकल ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया मगर तबतक सरकारी बुक स्टोर में रखीं सारी किताबें और रेल यातायात निरीक्षक कार्यालय में रखें कागजात आदि जलकर खाक हो गए।

सबसे ज्यादा नुकसान स्टेशन परिसर में स्थित अशोक एंड कंपनी नामक बुक स्टॉल में हुआ। बुक स्टॉल के संचालक ने शरारती तत्वों के द्वारा आग लगाने का आरोप लगाते हुए जांच करा कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है। बुक स्टोर के संचालक लक्ष्मण प्रसाद के पुत्र महेंद्र प्रसाद ने बताया कि किसी शरारती तत्वों के द्वारा पुराने स्टेशन में आग लगाई गई है और बुक स्टोर को आग के हवाले कर दिया गया है।

इस अगलगी में बुक स्टोर में रखीं किताबें जैसे उपन्यास, मैगजीन आदि जल कर खाक हो गई। 10 से 15 लाख के नुकसान की बुक स्टॉल के संचालक जानकारी दे रहे हैं। फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जांच में स्थिति स्पष्ट होगी। फिलहाल इस आग की वजह अबतक स्पष्ट नहीं हो पाया है। इसमें किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है।