फर्जी अस्पताल सील : DC ने फर्जी डॉक्टर को रंगेहाथ पकड़ कर सिविल सर्जन को एफआईआर करने का दिया निर्देश
Edited By:
|
Updated :11 Jul, 2022, 09:48 PM(IST)


गढ़वा:खबर हैगढ़वा की जहां डीसी ने गढ़देवी हॉस्पिटल में छापेमारी किया तो खुद वे यह देख कर दंग रह गए कि एक युवक जिसका नाम बीरेंद्र पाल एक महिला का ऑपरेशन कर रहा है डॉक्टर बनकर जबकि वह पेशे से वह इंजीनियर है. डीसी रमेश घोलप ने उस फर्जी डॉक्टर को रंगेहाथ पकड़ लिया है. डीसी ने इस फर्जी अस्पताल को सील करते हुए संबंधित लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करने का सिविल सर्जन को निर्देश दिया है.
डीसी ने बताया है कि यह सहिया लोगों का गैंग है जो सदर अस्पताल से मरीजों को बहला फुसला कर या डरवा कर फर्जी अस्पताल में भेज कर अपना कमीशन कमाते हैं. कुछ दिन पहले भी इस अस्पताल में एक नवजात की मौत गलत ऑपरेशन के दौरान हो गया था.