CM नीतीश ने नालंदा को दी बड़ी सौगात : 81 करोड़ की ROB का उद्घाटन और 862 करोड़ की फोरलेन सड़क का किया शिलान्यास
नालंदा : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को एक दिवसीय नालंदा दौरे के दौरान कई महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं की सौगात दी है. उन्होंने 862 करोड़ 63 लाख रुपये की लागत वाली फोरलेन हाइवे परियोजना का शिलान्यास किया. यह फोरलेन रोड सालेपुर से शुरु होकर नूरसराय,अहियापुर और सिलाव होते हुए राजगीर तक जाएगी. इस सड़क के बनने से राजगीर तक यातायात और भी सुगम हो जाएगा. इससे स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटकों और खिलाड़ियों को भी बेहतर सुविधा मिलेगी.
मुख्यमंत्री ने इसके बाद बिहारशरीफ-राजगीर मार्ग पर 81 करोड़ रुपये की लागत से बने रेलवे ओवरब्रिज का उद्घाटन किया. यह पुल लंबे समय से जनता की मांग रहा था. अब इसके चालू हो जाने से आवागमन में तेजी आएगी और रोड जाम की समस्या से भी राहत मिलेगी. आरओबी के उद्घाटन के तुरंत बाद पुल को आम लोगों के लिए खोल दिया गया.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजगीर के खेल परिसर में एशिया अंडर-20 रग्बी सेवेन्स चैंपियनशिप की तैयारियों का भी निरीक्षण किया. यह प्रतियोगिता 8 से 10 अगस्त तक आयोजित की जाएगी. भारतीय पुरुष और महिला टीमें पहले ही स्थल पर पहुंच चुकी हैं. अन्य देशों की टीमें 7 अगस्त को पहुंचेंगी. मुख्यमंत्री ने आयोजन की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी स्तर पर कोई कमी नहीं होनी चाहिए.
नालंद से राजकुमार मिश्रा की रिपोर्ट—