EVM पर सवाल उठाना इस पार्टी को पड़ा भारी : सुप्रीम कोर्ट ने जमकर लगाई फटकार, ₹50,000 जुर्माना
 
                                             
                                            
                                            PATNA- सुप्रीम कोर्ट से बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि ईवीएम पर सवाल उठाने वाली एक याचिका की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता को जमकर फटकार लगाई है। साथ ही ₹50,000 जुर्माना भरने को भी कहा है। कोर्ट ने कहा कि हम इस मामले को खारिज करते हैं।
ताजा अपडेट के अनुसार मध्य प्रदेश की जन विकास पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट में ईवीएम पर सवाल उठाते हुए एक याचिका दर्ज करवाई थी। इस मामले पर जस्टिस संजय किशन कौल की बेंच ने सुनवाई करते हुए कहा— जो पार्टी मतदाताओं से मान्यता प्राप्त करने में असफल रही वह अब इस याचिका के जरिए मान्यता प्राप्त करने की कोशिश कर रही है। आसान भाषा में कहा जाए तो सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि आप इस तरह के हथकंडे अपना कर सिर्फ अपना छवि चमका रही है।
बताते चले कि कांग्रेस सहित कई विपक्षी दल ईवीएम को लेकर सवाल उठाते रहे हैं। सबसे पहले 2004 के लोक सभा चुनाव में वाजपेयी सरकार की हार पर भाजपा के नेताओं ने ईवीएम पर सवाल उठाए थे। इसके बाद 2014 से विपक्षी दल के नेता आरोप लगाते रहे हैं।
 
                                




