Big Breaking: दिल्ली ED कार्यालय से बाहर निकले तेज : दिल्ली में तेजस्वी से ईडी ने की 7 घंटे तक पूछताछ, डिप्टी सीएम ने बीजेपी पर बोला हमला
Desk: अभी-अभी दिल्ली ED कार्यालय से तेजस्वी से निकल गए। कुछ देर पहले ही उनसे पूछताछ खत्म हुई। कार्यालय से बाहर निकलते ही उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की। ईडी ने उनसे 7 घंटे तक पूछताछ की। पूछताछ को लेकर तेजस्वी ने कहा कि मैं बार बार कह चुका हूं कि जब तक 24 का चुनाव है तब तक यह सब चलता रहेगा।
आगे उन्होने कहा कि देश की जनता, बिहार की जनता सब देख रही है। सबको पता है कुछ गड़बड़ हुआ ही नहीं तो मैं क्या बता सकता हूं। उन्होंने कहा कि यह सबको पता है क्या हो रहा है मैं इन सब चीजों पर ज्यादा की टिका टिप्पणी नहीं करूंगा।
ED ने तेजस्वी को समन भेज कर 11 अप्रैल यानी मंगलवार को दिल्ली स्थित मुख्यालय बुलाया था।ED पहली बार लैंड फॉर जॉब्स मामले में तेजस्वी से पूछताछ की है। इससे पहलेCBI उनसे पूछताछ कर चुकी है। दिल्ली रवाना होने से पहले तेजस्वी यादव ने कहा कि 2024 में चुनाव है। ये सब तो चलता रहेगा। लोग सब समझते हैं।
तेजस्वी यादव लैंड फॉर जॉब्स मामले में 25 मार्च को CBI के सामने पेश हुए थे। CBI ने जब तेजस्वी यादव को समन भेजा था तो उसके खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी। तेजस्वी चाहते थे कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पूछताछ हो। याचिका पर सुनवाई करते हुए 16 मार्च को दिल्ली हाईकोर्ट ने तेजस्वी यादव को 25 मार्च को CBI के समक्ष पेश होने का निर्देश दिया था।