पुलिस ने खदेड़ा : पटना में डंपर ने लड़की को कुचला..आक्रोशित परिजनों ने लगायी आग..

Edited By:  |
Dumper crushed girl in Patna. Angry family members set fire. Dumper crushed girl in Patna. Angry family members set fire.

PATNA:- राजधानी पटना से सटे परसा में डंपर की चपेट में आने से एक लड़की की मौत हो गई है.इस घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने जमकर बवाल काटा,जिसके बाद भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गयी है.


लड़की की मौत के बाद लोगों ने जमकर हंगामा किया और डंपर में तोड़फोड़ करते हुए आग के हवाले कर दिया गया. सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची.पुलिस ने भीड़ को समझाने की कोशिश की ,पर हंगामा लागातार होता रहा जिसके बाद पुलिस ने भीड़ को खदेड़ दिया.मौके पर अभी ही सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है.