दोनों टीमों के खिलाड़ियों को बधाइयां : 43 वीं अखिल भारतीय महिला रेलवे हॉकी चैंपियनशिप में आज मध्य रेलवे ने रेलवे कोच फैक्ट्री कपूरथला को 2-0 से हराया

Edited By:  |
Reported By:
donon teamon ke khiladiyon ko badhaiyan donon teamon ke khiladiyon ko badhaiyan

रांची: हटिया रेलवे के एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में आज 43वीं अखिल भारतीय महिला रेलवे हॉकी चैंपियनशिप 2022-2023 में आज रेलवे कोच फैक्ट्री कपूरथला और मध्य रेलवे की टीम के बीच खिताबी मुकाबला खेला गया. प्रतियोगिता में मध्य रेलवे की टीम 2-0 से विजयी रही. हॉकी चैंपियनशिप के मुख्य अतिथि इशाक खान पीसीईई अध्यक्ष सेरसा थे. इन्होंने दोनों टीमों को बधाइयां दी एवं रांची रेल मंडल के डीआरएम प्रदीप गुप्ता विशिष्ट अतिथि थे. इसके अलावा पूर्व ओलंपियन मनोहर टोपनो भी मौजूद थे.

इस अवसर पर रांची रेल मंडल के सीनियर डीसीएम निशांत कुमार ने बताया कि रेलवे हमेशा खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए अग्रणी रहा है. खेल में हार जीत होती रहती है. पराजित टीम को निराश होने की जरूरत नहीं है. सभी खिलाड़ियों ने अच्छे वातावरण में खेला है.


Copy