रामबाबू सिंह के शहीद होने पर CM नीतीश मर्माहत : कहा-उनकी शहादत को देश हमेशा याद रखेगा, परिजनों को देंगे इतने लाख की सम्मान राशि

Edited By:  |
rambabu singh ke shahid hone per cm nitish marmahat rambabu singh ke shahid hone per cm nitish marmahat

पटना: जम्मू-कश्मीर बॉर्डर पर पाकिस्तानी सेना द्वारा गोलीबारी में शहीद हुए बिहार के सीवान जिले के गौतम बुद्ध नगर थाना क्षेत्र के वसिलपुर गांव के रहने वाले बी॰एस॰एफ॰ जवान रामबाबू सिंह जी को लेकर सीएम नीतीश कुमार नेXपोस्ट पर लिखा है कि उनकी शहादत को देश हमेशा याद रखेगा.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लिखा है कि मैं इस घटना से काफी मर्माहत हूं. वीर सपूत की शहादत पर उनके परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना है.

शहीद जवान रामबाबू सिंह जी के निकटतम आश्रित को राज्य सरकार की ओर से 50 लाख रु. की सम्मान राशि दी जाएगी. साथ ही शहीद जवान रामबाबू सिंह जी का राज्य सरकार की ओर से पुलिस सम्मान के साथ अंतिम संस्कारकियाजाएगा.