मुंगेर वासियों के लिये खुशखबरी : जल्द शुरू होगा घरेलू हवाई यात्रा, सांसद और विधायक के पहल पर सर्वे शुरू


मुंगेर वासियों के लिये खुशखबरी है.. यहां जल्द घरेलू हवाई यात्रा शुरू हो जायेगा... सांसद और विधायक के पहल पर सर्वे का कार्य शुरू हो गया है... दरअसल... मुंगेर काफी पुराना और पौराणिक जिला है.. योगाश्रम, आनंद मार्ग जैसे अतर्राष्ट्रीय संस्था है.. कई देशों से सैलानी और योग की शिक्षा ग्रहण करने लोग आते हैं... यहां ITC जमालपुर रेल कारखाना भी है... इस वजह से अधिकारियों का मुंगर.. आना जाना लगा रहता है...
मुंगेर के सफियाबाद में हवाई अड्डा भी है.. लेकिन यहां हवाई सेवा शुरू नहीं हुआ है... ऐसे में यहां के विकास पर भी असर पड़ रहा है... हवाई सेवा शुरू करने के लिये... जनता लगातार मांग कर रही थी.. स्थानीय सांसद और विधायक भी इस मांग का समर्थन कर रहे थे.. इसके लिये पहल भी कर रहे थे... अब यह पहल रंग लाता दिख रहा है... विधायक प्रणव कुमार ने बताया कि.. मुंगेर वासियों के लिये खुशखबरी है.. मुंगेर को भी अब हवाई मार्ग से जोड़ दिया जायेगा... इसके लिये सर्वे का काम शुरू किया जा चुका है..