एक्शन में बेतिया जिलाधिकारी : जिले में चल रही विभिन्न योजनाओं की डीएम ने की समीक्षा, लापरवाही, शिथिलता एवं कोताही बरतने पर होगी कार्रवाई

Edited By:  |
Reported By:
DM reviewed various ongoing schemes in the district, action will be taken against negligence, laxity and laxity DM reviewed various ongoing schemes in the district, action will be taken against negligence, laxity and laxity

Desk:बेतिया जिलाधिकारीदिनेश कुमार राय द्वारा आज समाहरणालय सभाकक्ष में जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों के कार्य प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गयी।समीक्षा के क्रम में उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सरकार के विभिन्न विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं/कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में थोड़ी भी लापरवाही, शिथिलता एवं कोताही कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी। सभी जिलास्तरीय, अनुमंडलस्तरीय एवं प्रखंडस्तरीय अधिकारी अपने-अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निवर्हन सही तरीके से करें। लंबित मामलों का त्वरित गति से निष्पादन कराना सुनिश्चित करें, अन्यथा कार्रवाई निश्चित है।


उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी टीम वर्क के साथ कार्य करें और अपने-अपने विभागों/कार्यालयों के सभी कार्यों का निष्पादन ससमय एवं गुणवतापूर्ण तरीके से कराना सुनिश्चित करें। राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करना होगा और जिले को मिले लक्ष्य की प्राप्ति हेतु कारगर तरीके से कार्रवाई करनी होगी। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की अनुमति के बगैर कोई भी अधिकारी हेडक्वार्टर नहीं छोड़ेंगे। अगर कोई अधिकारी बिना अनुमति के जिला मुख्यालय अथवा बैठक से अनुपस्थित रहेंगे तो उनके विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी। अधिकारी ससमय बैठक में अद्यतन प्रतिवेदन के साथ भाग लेंगे।


जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सात निश्चय योजना अंतर्गत लंबित मामलों को त्वरित गति से पूर्ण कराया जाय। साथ ही ऑनगोइंग स्कीम का क्रियान्वयन मानक के अनुरूप होना चाहिए। अनियमितता की शिकायत मिलने पर तुरंत जांच करायी जायेगी और दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी।उन्होंने निर्देश दिया कि नल-जल योजना के तहत ननफंक्शनल योजनाओं को तुरंत फंक्शनल कराना सुनिश्चित किया जाय। इस कार्य में जिला पंचायत राज पदाधिकारी एवं कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी व्यक्तिगत रूचि लेंगे तथा लाभुकों को हर हाल में जलापूर्ति सुनिश्चित करेंगे। अगर कहीं मोटर खराब है, पाईप लिकेज है, पानी टंकी में खराबी है, अथवा अन्य गड़बड़ी हो, तो उसे तुरंत ठीक कराकर लाभुकों को जलापूर्ति सुनिश्चित किया जाय।

जिलाधिकारी द्वारा सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया कि कोविड-19 संक्रमण को लेकर ऐहतियातन सभी कार्रवाई अपडेट रखें। लक्ष्य के अनुरूप टेस्टिंग कराना सुनिश्चित करें। साथ ही विभाग से संपर्क साध कर वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिया कि आमजनों को कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु जारी एडवाईजरी का अनुपालन करने को कहा जाय।सीडब्लूजेसी/एमजेसी की समीक्षा के दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि यह बेहद ही महत्वपूर्ण कार्य है। इसके ससमय निष्पादन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। न्यायालय के समक्ष तथ्य विवरणी दाखिल करने में लापरवाही, उदासीनता नहीं बरतें, ससमय तथ्य विवरणी दाखिल करायें। आवश्कतानुसार विधि शाखा से समन्वय स्थापित कर त्वरित गति से सीडब्लूजेसी एवं एमजेसी के मामलों को निष्पादित करायें। सभी एसडीओ अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत सीडब्लूजेसी एवं एमजेसी से संबंधित मामलों की नियमित रूप से समीक्षा करेंगे।

म्यूटेंशन की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि बार-बार निर्देश के बावजूद अभी भी कई अंचलों की म्यूटेशन निष्पादन की प्रगति अपेक्षाकृत कम है। इसमें त्वरित गति से सुधार लाने की आवश्यकता है। उन्होंने निर्देश दिया कि सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए म्यूटेशन के लंबित मामलों का कैम्प मोड में नियमानुकूल निष्पादन कराना सुनिश्चित किया जाय।जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि संभावित बाढ़/कटाव को लेकर सभी संबंधित अधिकारी अलर्ट रहें। ससमय कटावरोधी कार्यों को पूर्ण करायें। कार्यपालक अभियंता क्षेत्रान्तर्गत तटबंधों का निरीक्षण करें तथा आवश्यकतानुसार कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने नगर निगम आयुक्त सहित जिले के सभी नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि बरसात के पूर्व अच्छे तरीके से नालों की सफाई पूर्ण कराते हुए जलनिकासी की सुदृढ़ व्यवस्था करें। नालों में हुए अवैध निर्माण को अविलंब हटना सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने निर्देश दिया कि नगर निकाय कार्यालयों के सभी कार्यों के निष्पादन में विभागीय दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाय।

उन्होंने निर्देश दिया कि आपदा से संबंधित विभिन्न मामलों में त्वरित गति से लाभुकों को दी जाने वाली सभी सुविधाएं मुहैया करायी जाय। अगलगी की घटना होने पर प्रभावितों को तुरंत राहत सामग्री उपलब्ध करायें। इसके साथ ही अन्य मामलों में जिसमें मुआवजा/सहायता राशि लाभुकों को दिया जाना है, ससमय लाभुकों को मिल जाना चाहिए।जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सामाजिक सुरक्षा कोषांग, डीआरसीसी, बाल संरक्षण ईकाई, कल्याण कार्यालय द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ ससमय लाभुकों को मिले, इसे हर हाल में सुनिश्चित किया जाय।

अनुसूचित जाति/जनजाति आवासीय विद्यालय की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन करते हुए आवासीय विद्यालयों का संचालन किया जाय। आवासीय विद्यालयों में सभी व्वयस्थाएं अपडेट रहनी चाहिए। पठन-पाठन, साफ-सफाई सहित अन्य कार्य नियमित रूप से होना चाहिए। शिक्षक एवं छात्र की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित की जाय।

इस अवसर पर अपर समाहर्ता, राजीव कुमार सिंह सहित सभी जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे तथा सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी आदि वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहे।