धनबाद में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन : 17 बेंचों के माध्यम से 33 हजार मामलों का किया गया निष्पादन

Edited By:  |
Reported By:
dhanbad mai rashtriye lok adalat ka aayojan dhanbad mai rashtriye lok adalat ka aayojan

धनबाद : आज धनबाद सिविल कोर्ट में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. नालसा एवं झालसा के निर्देश पर पूरे देश के सभी व्यवहार न्यायालय में लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है. लोक अदालत में 17 बेंचों के माध्यम से मामलों का निपटारा किया गया.


इस मौके पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राम शर्मा ने बताया कि महज 2 घण्टे में 33 हज़ार से ज्यादा मामलों का समझौता के माध्यम से निष्पादन कर लिया गया है. 131 करोड़ रुपये से ज्यादा के विवादों का निपटारा भी कर लिया गया. इस अदालत के माध्यम से बैंक रिकवरी, घरेलु मामलों ,बिजली बिल ,क्रिमनल केस ,वैवाहिक मामलों शादी-तलाक जैसे कई मामलों के साथ साथ सड़क दुर्घटना के मुआवजों का सुलह समझौते के माध्यम से निष्पादन किया जा रहा है. इस तरह के आयोजन से आमलोगों को बहुत लाभ मिलता है. सबसे सस्ता ,सुलह व त्वरित निपटारे के उद्देश्य से इस राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाता है.


Copy