धनबाद में मंत्री बन्ना गुप्ता ने की जनसुनवाई : कहा, बिहार की तर्ज पर झारखंड में भी जातीय जनगणना की जल्द होगी शुरुआत

Edited By:  |
Reported By:
dhanbad mai mantri banna gupta ne ki jansunwai dhanbad mai mantri banna gupta ne ki jansunwai

धनबाद : झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता आज जनसुनवाई कार्यक्रम के लिए धनबाद पहुंचे. जनसुनवाई कार्यक्रम में शामिल मंत्री बन्ना गुप्ता ने लोगों की समस्या को सुना. जनसुनवाई में अब तक करीब एक सौ मामलों का निपटारा किया गया. जनसुनवाई के दौरान उन्होंने कहा कि बिहार की तर्ज पर झारखंड में भी जातीय जनगणना की जाएगी. 2024 से पहले जातीय जनगणना की शुरुआत की जाएगी. जातीय जनगणना लोगों का मौलिक अधिकार है.


मीडिया से बातचीत के दौरान मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि झारखंड में भी जातीय जनगणना शुरू की जाएगी. यह लोगों का मौलिक अधिकार है. उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना से बीजेपी के पेट में दर्द हो रहा है. बीजेपी ने महिला आरक्षण को तत्काल लागू कराना मुनासिब नहीं समझा. महिला आरक्षण के नाम पर बीजेपी हमारी माता और बहनों के साथ छलावा कर रहा है.


स्वास्थ्य सुविधाओं में कमी को लेकर मंत्री ने कहा कि कोरोना के पहले से ही विकराल स्थिति बनी हुई है. उनमें तुरंत सुधार नहीं किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि नंगा नहाय गा क्या और निचोड़ेगा क्या, हमारे समक्ष कई समस्याएं हैं. पैसे देने के बावजूद भी डॉक्टर काम करने के लिए तैयार नहीं है. स्वास्थ विभाग में सरकार ज्यादा ऑपरेशन करेगी तो सभी आत्मसमर्पण कर देंगे. उसके बाद स्थिति और भी खराब हो जायेगी. स्वास्थ विभाग में सुधार की जा रही है.

मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना की राशि जरूरमंदों को नहीं मिलने के सवाल पर मंत्री ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना और गंभीर बीमारी दोनों के बीच तकनीकी कठिनाई है. इसको लेकर कैबिनेट की मीटिंग बुलाई गई है. आगामी आठ और नौ को मुख्यमंत्री ने इसे लेकर कैबिनेट की मीटिंग रखी है. कैबिनेट की मीटिंग में तकनीकी अड़चन को दूर कर लिया जाएगा.

आज की जनसुनवाई के संबंध में उन्होंने कहा कि अब तक करीब एक सौ मामलों का निपटारा किया जा चुका है. करीब एक सौ अन्य मामले भी पेंडिंग हैं. उन्हें भी निराकरण किया जाएगा. सभी विभागों से मामले जन सुनवाई में आई है. डीसी व संबंधित अधिकारियों को निदान करने का निर्देश दिया गया है.