धनबाद सिविल कोर्ट परिसर बना रणक्षेत्र : महिला अधिवक्ता और मुवक्किल में दे दनादन, वकीलों ने मारपीट कराया समाप्त

Edited By:  |
Reported By:
dhanbad civil court parisar bana ranchhetra dhanbad civil court parisar bana ranchhetra

धनबाद: बड़ी खबर धनबाद से जहां सिविल कोर्ट परिसर में महिला वकील और महिला मुवक्किल के बीच पैसे के लेन देन को लेकर जमकर मारपीट हुई है. वहां मौजूद बाकी वकील समझ नहीं पा रहे थे कि आखिर माजरा क्या है. किसी तरह बीच बचाव करते हुए वहां मौजूद वकीलों ने दोनों के बीच की लड़ाई को खत्म कराया.


बताया जा रहा है कि सिविल कोर्ट परिसर में मुवक्किल एक केस के लिए महिला वकील को पैसे दिए थे. मुवक्किल आज जब अपने पैसे वापस मांगने आयी तो महिला वकील पैसे देने में आना कानी करने लगी फिर क्या हुआ तो दोनों के बीच विवाद बहुत बढ़ गया और फिर दोनों के बीच सिर फुटव्वल होने लगी. वहां मौजूद बाकी वकील समझ नहीं पा रहे थे कि आखिर माजरा क्या है. किसी तरह बीच बचाव करते हुए वहां मौजूद लोगों ने दोनों के बीच की लड़ाई को समाप्त कराया जिसके बाद मुवक्किल व वकील अपने अपने रास्ते चल दिए. गौरतलब है कि कोर्ट परिसर में पहले भी इस तरह की घटनाएं घट चुकी है.