देवघर में झामुमो का आरोप : केन्द्र सरकार एससी के कानूनी अधिकार को विलोपित करने का कर रही प्रयास

Edited By:  |
Reported By:
deoghar mai jhamumo ka aarop deoghar mai jhamumo ka aarop

देवघर : झारखंड में इस साल लोकसभा और विधानसभा का चुनाव होना है. ऐसे में सभी राजनीतिक दलों ने मतदाताओं को अपनी ओर रिझाने के प्रयास में लग गई है. पक्ष विपक्ष द्वारा आरोप प्रत्यारोप लगाकर जनता को अपने पक्ष में करने की कवायत शुरू हो गई है. इसी कड़ी में आज झामुमो एससी ओबीसी मोर्चा का जिला सम्मेलन आयोजित किया गया. इस सम्मेलन में केंद्रीय समिति के सदस्य जिला अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए.



देवघर के खिजुरिया में झामुमो अनुसूचित जाति और ओबीसी मोर्चा का जिला स्तरीय सम्मेलन में जिला अध्यक्ष की मौजूदगी में मोर्चा का विस्तार किया गया. सम्मेलन के जरिये जिला एवं प्रखंड स्तर के कार्यकर्ता एवं नेताओं को आगामी लोकसभा चुनाव में सत्ता पलटने का आह्वान किया. जिला अध्यक्ष संजय शर्मा ने बताया कि केंद्र सरकार अनुसूचित जाति के कानूनी अधिकार को विलोपित करने का प्रयास कर रही है. आरोप लगाया है कि आरएसएस के इसारे पर केंद्र सरकार यह काम करने वाली है. जिला अध्यक्ष ने कहा कि इस समुदाय, समाज के उत्थान के लिए झामुमो हमेशा तत्पर है. अनुसूचित जाति के मूल अधिकारों को बचाने के लिए इस समुदाय और समाज को एकत्रित कर केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलित किया जाएगा. जिला अध्यक्ष ने बताया कि पार्टी आला कमान के द्वारा निर्देश मिलने के बाद एक रूपरेखा बनाकर इस समाज के लोगों को एक मंच पर लाकर केंद्र सरकार के नीति और सिद्धांतों के विरोध में आंदोलन किया जाएगा.


Copy