देवघर में बनेगा तीर्थ यात्री अस्पताल : जिला स्वास्थ्य विभाग ने डीसी को भेजा प्रस्ताव

Edited By:  |
Reported By:
deoghar mai banega tirth yaatri aspataal deoghar mai banega tirth yaatri aspataal

देवघर : सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो आने वाले दिनों में देवघर में अत्याधुनिक 100 बेड का तीर्थ यात्री अस्पताल ट्रॉमा सेंटर की सौगात मिल सकता है. देवघर के विकास को देखते हुए ट्रामा सेंटर अति आवश्यक हो गया है. इसको लेकर पुराना सदर अस्पताल में 100 बेड का तीर्थ यात्री अस्पताल ट्रॉमा सेंटर बनाने की योजना तैयार की गई है. सिविल सर्जन ने देवघर जिला योजना समिति के अध्यक्ष उपायुक्त को प्रस्ताव भेजा है.


तीर्थ यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलेगी


देवघर एक तीर्थ प्रसिद्ध तीर्थस्थली होने के कारण यहां प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं. जिस तरह से सड़क का विकास और शहर का विकास हो रहा है. ऐसे में तीर्थ यात्रियों की हर सुविधा मुहैया करना प्रशासन की प्राथमिकता होती है. खासकर बेहतर स्वास्थ्य सुविधा होना एक बड़ी चुनौती साबित होती है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने 100 बेड का तीर्थ यात्री अस्पताल ट्रामा सेंटर पुराना सदर अस्पताल में खोलने का निर्णय लिया है. इसका डीपीआर भी तैयार कर भेज दिया गया है. सिविल सर्जन डॉक्टर रंजन सिंह के द्वारा भेजे गए प्रस्ताव की कार्य योजना के अनुसार पुराना सदर अस्पताल में 100 बेड किन बिल्डिंग निर्माण इसे भविष्य में 300 बेड तक किया जा सकता है और पंच तालाब भवन निर्माण करने का प्रस्ताव भेजा गया है. अत्याधुनिक सुविधा से युक्त प्रस्तावित 100 वेड के अस्पताल पर करोड़ों रुपए खर्च किए जाएंगे. आवश्यकता का आकलन करते हुए मेडिकल सफाई कुर्मी, मानव बल, दवा इत्यादि के लिए भी करोड़ों रुपए खर्च होंगे. अत्याधुनिक मशीन शैलेश 100 बेड निर्माण के लिए एक से एक विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति की भी मांग की गई. देवघर में जरूरत के हिसाब से यहां ट्रामा सेंटर की मांग है. जिसके लिए प्रस्ताव कई बार भेजा जा चुका है.


स्वास्थ्य विभाग द्वारा भेजे गए प्रस्ताव में अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो आने वाले श्रावणी मेला के दौरान तीर्थ यात्री अस्पताल बहुत हद तक संचालित हो जाएगा. अब सिविल सर्जन के प्रस्ताव का उपायुक्त के माध्यम से संबंधित विभाग को भेजना बाकी है. उम्मीद की जा रही है कि सरकार इस सकारात्मक कदम उठाते हुए देवघर को 100 बेड का अत्यधिक तीर्थ यात्री अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर मिल सकता है.