दिल्ली में कांग्रेस की बैठक आयोजित : पश्चिम बंगाल में 2026 में चुनाव को लेकर आगामी रणनीतियों पर चर्चा, अंबा प्रसाद को दी गई बड़ी जिम्मेदारी

Edited By:  |
delhi mai congress ki baithak aayojit delhi mai congress ki baithak aayojit

NEWS DESK : नई दिल्ली में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मुख्यालय,इंदिरा भवन में पश्चिम बंगाल में वर्ष 2026 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी की एक महत्वपूर्ण बैठक बृहस्पतिवार को हुई.

बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, संगठन महासचिव के. सी. वेणुगोपाल, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं पश्चिम बंगाल प्रभारी गुलाम अहमद मीर, सह प्रभारी अंबा प्रसाद, निरीक्षक आसफ अली खान सहित पश्चिम बंगाल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शामिल रहे.

बैठक में आगामी रणनीतियों पर चर्चा हुई और 2026 के लक्ष्य को लेकर कांग्रेस संगठन को और मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए.

अंबा प्रसाद ने इस दौरान बैठक में अपने अनुभव और उस पर सुझाओं को साझा करते हुए आगामी चुनाव को लेकर व्यापक तैयारी करने की बात कही. वरीय नेताओं द्वारा अंबा प्रसाद को चुनाव में बड़ी जिम्मेदारी दी गई.

विदित हो कि अंबा प्रसाद के द्वारा लगातार पश्चिम बंगाल का दौरा किया जा रहा है. क्योंकि वर्ष 2026 में चुनाव होना है. जिसको लेकर पूर्व विधायक अंबा प्रसाद कड़ी मेहनत कर रही हैं.

राहुल कुमार की रिपोर्ट---