NMCH में मेगा विस्तार! : 2500 बेड अस्पताल और 250 सीटों का नया क्लासरुम, पटना पूर्वी बिहार का हेल्थ हब बनेगा NMCH
पटना: बिहार में बेहतर शिक्षा और बेहतर स्वास्थ्य का सपना अब ज़मीन पर उतरता दिखाई दे रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा की जा रही पहल का असर अब राजधानी पटना के प्रमुख चिकित्सा संस्थान नालंदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एनएमसीएच) में साफ नजर आने लगा है. राज्य के सबसे पुराने और भरोसेमंद अस्पतालों में शामिल एनएमसीएच अब एक नए कलेवर में मरीजों और मेडिकल छात्रों दोनों के लिए सुविधाओं का बड़ा केंद्र बनने जा रहा है.
अब इलाज के लिए बाहर जाने की जरुरत नहीं
पटना के अगमकुआं स्थित एनएमसीएच अस्पताल में मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए बेडों की संख्या को दोगुना करने का निर्णय लिया गया है. एनएमसीएच की अधीक्षक डॉ. प्रो. रश्मि वर्मा ने बताया कि वर्तमान में1194बेड वाले इस अस्पताल को विस्तार देकर2500बेड का अत्याधुनिक चिकित्सा केंद्र बनाया जाना है. इस विस्तार से न केवल राजधानी पटना बल्कि राज्य के विभिन्न जिलों से आने वाले हजारों मरीजों को बेहतर इलाज मिलेगा.
दरअसल एनएमसीएच पूर्वी पटना क्षेत्र के लिए एक प्रमुख अस्पताल है,जहां प्रत्येक दिन15हजार से अधिक मरीज उपचार के लिए पहुंचते हैं. बेड की संख्या बढ़ने से अस्पताल की सेवाएं और अधिक बेहतर होंगी एवं गंभीर मरीजों को समय पर इलाज मिलने में आसानी होगी.
चिकित्सा शिक्षा को भी मिलेगी नई दिशा
स्वास्थ्य सेवाओं के साथ-साथ मेडिकल शिक्षा को मजबूत करने की दिशा में भी एनएमसीएच में अहम कदम उठाए जा रहे हैं. डॉ. प्रो. रश्मि वर्मा ने बताया कि फिलहाल कुम्हरार रोड स्थित कॉलेज परिसर को अस्पताल परिसर में स्थानांतरित करने की योजना पर काम चल रहा है. इसके तहत अगमकुआं स्थित अस्पताल परिसर में ही मेडिकल छात्रों के लिए250सीटों वाला नया अत्याधुनिक क्लासरूम तैयार किया जा रहा है,जिससे छात्रों को पढ़ाई और प्रैक्टिकल ट्रेनिंग एक ही परिसर में मिल सकेगी.
एनएमसीएच का स्वर्णिम इतिहास
एनएमसीएच न सिर्फ मरीजों के इलाज में बल्कि मेडिकल शिक्षा के क्षेत्र में भी अपनी पहचान मजबूत कर रहा है. हाल के वर्षों में नालंदा मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने मेडिकल के8से9विभागों में टॉप रैंक हासिल कर संस्थान का नाम रोशन किया है. यह उपलब्धि बताती है कि एनएमसीएच अब इलाज के साथ-साथ गुणवत्तापूर्ण मेडिकल शिक्षा का भी एक मजबूत केंद्र बनता जा रहा है.





