दरभंगा में UP के CM योगी ने भरी हुंकार : कहा-बिहार में अभी घूम रही 3 बदरों की जोड़ी, जो खानदानी माफियाओं के साथ बिहार की सुरक्षा में लगाना चाह रही सेंध
दरभंगा : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को बिहार दौरे पर दरभंगा पहुंचे. उन्होंने केवटी विधानसभा क्षेत्र के पिंडारूच में केवटी से भाजपा उम्मीदवार मुरारी मोहन झा के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया.
योगी आदित्यनाथ ने चुनावी सभा में कहा कि बिहार के केवटी विधानसभा क्षेत्र की जनता आस्था का सम्मान करने वाली एनडीए सरकार के साथ है. उन्होंने महात्मा गांधी के तीन बंदरों से इंडिया गठबंधन के राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और अखिलेश यादव की तुलना की.
यूपी के सीएम योगी ने कहा कि महात्मा गांधी के तीन बंदर होते थे. अब इंडिया गठबंधन में भी तीन बंदर हैं. पप्पू, टप्पू और अप्पू जो बिहार में घूम रहे हैं. उनका काम है पप्पू सच बोल नहीं सकता. वहीं टप्पू अच्छा देख नहीं सकता और अप्पू अच्छा सुन नहीं सकता. इन सबको बिहार और देश का विकास दिखाई नहीं देता है. यह बंदरों की जोड़ी बिहार में खानदानी और माफियाओं के साथ बिहार की सुरक्षा के साथ सेंधमारी करना चाहते हैं. वहीं उन्होंने कहा कि 2005 से पहले बिहार में 70 से अधिक नरसंहार हुए थे. यहां पर अपहरण का उद्योग चलता था. तब बिहार में व्यापारी भी असुरक्षित थे. अब यहां कोई दंगा नहीं है. मिथिला के साथ बिहार के विकास के पथ पर अग्रसर है.
वहीं उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश और बिहार का संबंध केवल एक संबंध नहीं है बल्कि एक साझी विरासत है. एक आत्मा का संबंध है, एक संस्कृति का संबंध है और एक संकल्प का भी संबंध है. यह संबंध उसी प्रकार से अटूट है जैसे भगवान राम और मां जानकी का संबंध अटूट है. उन्होंने महागठबंधन पर हमला बोला. कहा कि राजद और कांग्रेस में सिर्फ परिवार कल्याण है. हमारा परिवार आप सब लोग हैं. उत्तर प्रदेश में माफिया तो जहन्नुम की यात्रा पर जा चुके हैं. राजद के सहयोगी सपा वाले वहां पर इस अराजकता को फैलाते थे. आज उनकी क्या दुर्गति हो रही है ? यह सब आप जानते हैं. योगी ने सीएम नीतीश कुमार के कामों की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि पिछले 20 वर्षों में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार ने कर दिखाया है. 2005 से पहले बिहार की क्या स्थिति थी वह सब आप जानते थे.
योगी ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने अपने15साल के शासनकाल में बिहार का कोई विकास नहीं किया, सिर्फ अपने परिवार का विकास किया है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिक्र करते हुए कहा कि पीएम मोदी कहते हैं कि140करोड़ की आबादी वाला यह देश मेरा परिवार है, लेकिन लालू प्रसाद यादव के लिए राबड़ी देवी का परिवार ही उनका परिवार है. वह अपनी पार्टी और परिवार से ज्यादा कुछ सोच नहीं सकते.





