साइबर अपराधी चढ़ा पुलिस के हत्थे : पुलिस ने बिग बाजार से किया अरेस्ट, मेडिकल जांच के बाद भेजा जाएगा जेल

Edited By:  |
Reported By:
cyber aparadhi chadha police ke hathe cyber aparadhi chadha police ke hathe

धनबाद: बड़ी खबर धनबाद से जहां साइबर पुलिस नेजामताड़ा समेत कई जिलों के आरोपी युवक को बिग बाजार के सामने गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए अपराधी के पास से कार,2मोबाइल और 4 हजार नगद भी बरामद किया गया है.

मामले में डीएसपी अमर कुमार पाण्डेय ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी मंटू मंडल जामताड़ा जिले के कर्माटांड़ का रहने वाला है. उसके पास से बरामद मोबाइल फोन की जांच पड़ताल पर सैकड़ों साइबर ठगी के मामलों की जानकारी मिली है. मंटू मंडल इससे पूर्व भी साइबर अपराध के मामले में जामताड़ा पुलिस के द्वारा जेल भेजा जा चुका है. धनबाद पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि वह धनबाद में मौजूद है. सूचना मिलने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है. जिसे आज मेडिकल जांच के बाद जेल भेज दिया जाएगा. साथ ही पुलिस उसके द्वारा किए गए आपराधिक घटनाओं की जांच कर रही है.

बताते चलें कि हाल के दिनों में साइबर ठगी के हज़ारों लोग शिकार हुए हैं और खास कर मंटू मंडल इन सभी का सरगना रहा है. उसकी गिरफ्तारी से कहीं न कहीं पुलिस की ओर से साइबर अपराधियों पर बड़ा हमला कह सकते हैं और अब यह गिरोह काफी कमजोर होता नजर आएगा.


Copy