टिकट के लिए लगी क्रिकेट प्रेमियों की कतार : 27 जनवरी को रांची में आयोजित है..इंडिया-न्यूजीलैंड T-20 मैच

Edited By:  |
Reported By:
cricket lovers queue up in ranchi for tickets for india-newzealand t 20 match. cricket lovers queue up in ranchi for tickets for india-newzealand t 20 match.

Ranchi:-झारखंड की राजधानी रांची में 27 जनवरी को भारत बनाम न्यूजीलैंड टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच देखने का आनंद मिलने वाला है और इसके लिए टिकटों की ऑफ लाइन बिक्री शुरू हो गई है.यह बिक्रीम जेएससीए स्टेडियम के टिकट काउंटर पर शुरू हुई है.पहले दिन से ही टिकट खरीदने के लिए क्रिकेट प्रेमियों की भीड़ देखी जा रही है और कई युवा पहली बार टिकट खरीदने वाले काफी युवा उत्साहित नजर आ रहें हैं.इस काउंटर पर झारखंड के साथ ही बिहार के क्रिकेट प्रेमी भी नजर आ रहें हैं.

इस मैच को देखने के लिए कम से कम 900 रूपया चुका होगा जबकि सबसे वीआईपी टिकट के लिए 10 हजार खर्च करना होगा,क्योकि सबसे सस्ता टिकट 900 रूपये का है.टिकट बिक्री में लगे कर्मियों ने बताया कि टिकट की बिक्री सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तथा दोपहर 2 बजे से 4.30 बजे तक होगी.टिकटों की बिक्री 24 , 25 और 26 जनवरी को होनी है..अथवा तक टिकट उपलब्ध रहेगा तब तक टिकट की बिक्री की जाएगी।एक व्यक्ति को अधिकतम दो टिकट मिलेंगे, टिकट लेने के लिए आधार कार्ड भी काउंटर पर दिखाना होगा.

टिकट का रेट अलग अलग रखा गया है..ये रेट चार्ट इस प्रकार है..

विंग ए

लोअर टियर 1300 रुपये

अपर टियर 1000 रुपये

विंग बी

लोअर टियर 1800 रुपसे

अपर टियर 1400 रुपये

विंग सी

लोअर टियर 1300 रुपये

अपर टियर 1000 रुपये

विंग डी

लोअर टियर 1700 रुपये

स्पाइस बॉक्स 1600 रुपये

अमिताभ चौधरी पवेलियन की ऐसी है दर

प्रिमियम टैरेस 2200 रुपये

प्रेसिडेंट इन्क्लोजर 10 हजार (हॉस्पिटैलिटी के साथ)

हॉस्पिटैलिटी बॉक्स 5500 रुपये (हॉस्पिटैलिटी के साथ)

कॉरपोरेट बॉक्स 4500 रुपये (हॉस्पिटैलिटी के साथ)

कॉरपोरेट लांज 8000 रुपये (हॉस्पिटैलिटी के साथ)

एमएस धौनी पवेलियन की दर

लक्जरी पैरियर-इस्ट 6000 रुपये


Copy