रद्द हो सकती है परीक्षा : सिपाही भर्ती परीक्षा में धांधली की EOU ने शुरू की जांच,जल्द दर्ज होगा FIR


PATNA:-बिहार में 1 अक्टूबर को हुआ सिपाही भर्ती परीक्षा में बड़े पैमाने पर धांधली की शिकायत मिली है.परीक्षा के दौरान दर्जनों अभ्यर्थियों समेत 100 से ज्यादा लोगों को अलग-अलग लोगों को गिरफ्तार किया गया है.इस बीच सूत्रों के हवाले से जानकारी मिल रही है कि राज्य की अपराध अनुसांधन इकाई(EOU)ने जांच शुरू कर दी है.
ईओयू सिपाही भर्ती परीक्षा में हुई धांधली की हरेक एंगल से जांच कर रही है और जहां-जहां से शिकायत मिली है वहां जाकर छानबीन कर रही है.इस मामले में ईओयू FIR दर्ज कर सकती है.सूत्रों की मानें तो इस मामले में अभ्यर्थी एवं गिरोह के साथ ही सेंटर के कर्मी एवं अन्य अधिकारियों की मिलीभग सामने आ सकती है और जांच के बाद उन सभी के खिलाफ नामले दर्ज किया जाएगा,जिसका प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से मिलीभगत सामने आती है.
बताते चलें कि सिपाही भर्ती परीक्षा का आयोजन केन्द्रीय चयन पर्षद द्वारा की जा रही है.1 अक्टूबर को परीक्षा हो चुकी है जबकि 7 और 15 अक्टूबर को फिर से परीक्षा होनी है.1 अक्टूबर की परीक्षा से पहले ही कई जिलों में सॉल्वर ग्रुप एवं पास करवाने के नाम पर पैसे की ठगी करने वाले गिरोह की सूचना मिलने लगी थी.कई जगह गिरफ्तारी भी हुई थी.उसके बाद चयन पर्षद ने राज्य के सभी जिला प्रशासन को अलर्ट रहने के लिए कहा था. यही वजह हैं कि राजधानी पटना समेत अलग अलग जिलों में 100 से भी ज्यादा परीक्षा केन्द्र के अंदर,बाहर और दूसरे जगहों से परीक्षार्थियों,सॉल्वर ग्रुप एवं अन्य लोगों को पकड़ा गया है.इनके पास से कई इलेक्ट्रनिक डिवाइस भी मिले हैं.गिरफ्तार लोगों से पुलिस के साथ ही ईओयू की टीम पूछताछ कर रही है जिसके आधार पर यह उम्मीद की जा रही है कि पूरी जांच पड़ताल के बाद EOU बड़ा खुलासा करते हुए FIR दर्ज कर सकती है.