कांग्रेस तेलंगाना विधानसभा चुनाव को लेकर जुटी : प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर चंद्रायणगुड़ा विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं से किया जनसंपर्क

Edited By:  |
Reported By:
congress telangana vidhansabha chunav ko lekar juti congress telangana vidhansabha chunav ko lekar juti

रांची : अखिल भारतीय कांग्रेस के द्वारा देश के सभी प्रदेश अध्यक्षों को तेलंगाना में होने वाले विधानसभा चुनाव में एक-एक विधानसभा की जिम्मेदारी दी गई है. झारखंड से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर को चंद्रायणगुड़ा विधानसभा की जिम्मेदारी सौंप गई है. इसको लेकर प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर चंद्रयांग गुड़ा विधानसभा पहुंचे और वहां के मतदाताओं से डोर टू डोर जा कर जनसंपर्क किया.


प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने चंद्रायणगुड़ा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी के द्वारा 6 गारंटी योजना को लेकर जनता से सीधा संवाद स्थापित कर यह बताया कि कांग्रेस जो गारंटी देता है उसको पूरा करती है.


उन्होंने कहा कि कर्नाटक इसका गवाह है कि हमने जो कहा वह कर्नाटक में पूरा किया. तेलंगाना की जनता पूरी तरह उत्साहित है. केसीआर के भ्रष्ट शासन के खिलाफ जनता पूरी तरह एकजुट है और कांग्रेस के पक्ष में गोलबंद है. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व ओवैसी के भाई कर रहे हैं जिनका एजेंडा ही नफरत फैलाना है. लेकिन हमारा मकसद नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने का है और हमने यह काम झारखंड से शुरुआत कर दिया है कि नफरत फैलाने वाले ओवैसी की पार्टी को झारखंड में 4000 वोटो पर समेट दिया गया. चंद्रायणगुड़ा की जनता संजीदा होकर नफरत फैलाने वाले लोगों को यहां से हारने का काम करेगी और कांग्रेस को जीत दिलवाकर मोहब्बत के साथ चलने का काम करेगी.