छात्राओं के कराटे से उत्साहित CM : समाधान यात्रा के अंतिम दिन नीतीश कुमार ने BEGUSARAI में 55 योजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास.


Begusarai:-समाधान यात्रा के अंतिम दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार(cm nitish kumar) बेगूसराय के दौरे हैं.नीतीश कुमार ने आज बेगूसराय जिले के सदर प्रखंड क्षेत्र के चिलमिल पंचायत से यात्रा की शुरूआत की है.उन्हौने कंकौल कस्तूरबा विद्यालय और मध्य विद्यालय का निरीक्षण किया है.इस स्कूल की छात्राओं ने सीएम नीतीश का स्वागत किया ,वहीं कुछ छात्राओं ने अपनी कराटे का अभ्यास करके दिखाया जिससे नीतीश कुमार काफी खुश नजर आए.सीएम नीतीश के साथ ही वित्तमंत्री विजय चौधरी समेत कई मंत्री.विधायक और अधिकारी मौजूद हैं.
सीएम नीतीश ने सदर प्रखंड परिसर में जीविका दीदी के द्वारा लगाए गए स्टाल का निरीक्षण किया और जीविका दीदी एवं स्थानीय लोगों से संवाद किया.इस दौरान कई ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को लेकर आवेदन दिए हैं.सीएम ने करीब 55 योजनाओं को शिलान्यास और उद्घाटन किया गया.
सीएम समाहरणालय सभागार में समीक्षा बैठक करेंगे,जिसके बाद वे पटना के लिए रवाना हो जाएंगे.