SAMADHAN YATRA : मदरसा की छात्रा के नशा विरोधी गीत से खुश दिखे CM नीतीश,आमलोगों ने दिए आवेदन.

Edited By:  |
Reported By:
cm nitish was happy after listening to anti drug folk songs of madarsa girl students. cm nitish was happy after listening to anti drug folk songs of madarsa girl students.

Purnia:-समाधान यात्रा के तहत बिहार के सीएम नीतीश कुमार पूर्णियां पहुंचे हैं..वे यहां विभिन्न योजनाओं को निरीक्षण कर रहें हैं.उन्हौने सबसे पहले जिले के कस्बा इलाके का दौरा किया और ढोलबज्जा के मदरसा में छात्राओं से मुलाकात की.यहां की छात्राओं ने नशा के खिलाफ लोकगीत गाकर सीएम का स्वागत किया .सीएम के साथ कई मंत्री पशु एवं मत्स्य विभाग के मंत्री अफाक आलम, सांसद संतोष कुशवाहा के साथ कई जनप्रतिनिधी भी साथ हैं..

छात्राओं के इस लोकगीत से सीएम काफी खुश दिखे.यहां शिक्षक अभ्यर्थियों के साथ की ग्रामीणों ने सीएम नीतीश को विभिन्न समस्याओं को लेकर आवेदन भी दिए हैं.वे समाहरणालय मे कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करने वालें हैं.इस दौरान लोगों की भीड़ कार्यक्रम स्थल पर दिखी. बताते चलें कि पूर्णियां के बाद सीएम नीतीश कुमार आज मधेपुरा जाने वालें हैं.