BIG NEWS : MLA चेतन आनंद के गृह प्रवेश कार्यक्रम में पहुंचे CM नीतीश, दही-चूड़ा भोज में भी हुए शामिल
PATNA :बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को विधायक चेतन आनंद के नवनिर्मित आवास के गृह प्रवेश कार्यक्रम में शामिल हुए। इस मौके पर दही-चूड़ा भोज का आयोजन किया गया था, जहां मुख्यमंत्री ने भोज का स्वाद चखा। कार्यक्रम में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी मौजूद रहे। मंत्री विजय चौधरी भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
आनंद परिवार ने किया स्वागत
गृह प्रवेश समारोह में चेतन आनंद के माता-पिता और पूर्व सांसद आनंद मोहन और सांसद लवली आनंद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आत्मीय स्वागत किया। आनंद मोहन परिवार ने मुख्यमंत्री का पारंपरिक तरीके से आदर-सत्कार किया। मुख्यमंत्री ने आनंद परिवार के साथ समय बिताया और उन्हें शुभकामनाएं दीं।
सियासी गर्माहट के बीच भोज
दही-चूड़ा भोज के बहाने आयोजित यह कार्यक्रम न केवल सामाजिक था बल्कि सियासी मुलाकातों के लिहाज से भी खास रहा। मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम की मौजूदगी ने इसे खास बना दिया।