श्रद्धांजलि : CM नीतीश और RJD सुप्रीमो लालू यादव MLA अनिरूद्ध यादव के मां की श्राद्धकर्म में हुए शामिल

Edited By:  |
CM Nitish and RJD supremo Lalu Yadav attended the funeral rites of MLA Anirudh Yadav's mother. CM Nitish and RJD supremo Lalu Yadav attended the funeral rites of MLA Anirudh Yadav's mother.

patna:-बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने बख्तियारपुर के विधायक अनिरूद्ध कुमार यादव की मां स्व. सुदामा देवी के श्राद्धकर्म में शामिल हुए.

मुख्यमंत्री ने विधायक के सैदपुर हिदायतपुर रोड स्थित आवास जाकर स्व. सुदामा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी.मुख्यमंत्री ने शोकाकुल परिवार के सदस्यों से मिलकर सांत्वना भी दी.

मुख्यमंत्री के साथ ही वित्त एवं वाणिज्य कर मंत्री विजय चौधरी,विधायक ज्ञानेन्द्र सिंह ज्ञानू,विधायक भाई वीरेन्द्र,विधायक विभा देवी,विधान पार्षद नीरज कुमार एवं विधान पार्षद रविन्द्र कुमार सिंह भी मौजूद थे.

इससे पहले आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव भी विधायक अनिरूद्ध यादव के आवास पहुंचकर उनकी दिवंगत मां को श्रद्धांजलि दी थी.