CM की संवेदनशीलता : दिवंगत के दशकर्म के लिए पहुंची सरकारी मदद, सीएम ने मरांग बुरू से दिवंगत की आत्मा की शांति के लिए की प्रार्थना
रांची:घनबाद निवासी दिवंगत रामप्रसाद महतो के दशकर्म में राज्य सरकार सहयोगी बनी. उनके आश्रितों की चिंता समाप्त हुई. मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के आदेश के बाद दिवंगत रामप्रकाश महतो के घर धनबाद जिला प्रशासन द्वारा चावल,दाल,तेल,सब्जियां समेत अन्य सामग्री पहुँचा दी गई. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि देते हुए उनकी शांति के लिए मरांग बुरु से प्रार्थना की है.
यह है मामला
मुख्यमंत्री को धनबाद जिला अंतर्गत तोपचांची प्रखंड निवासी रामप्रसाद महतो की मृत्यु की जानकारी प्राप्त हुई. मुख्यमंत्री को जानकारी मिली कि दिवंगत का परिवार गरीब है और दशकर्म में लोगों को भोजन कराने के लिए घर में अन्न एवं अन्य जरूरी सामग्रियां नहीं हैं. परिवार इसके लिए सक्षम नहीं है. मामले की जानकारी के बाद मुख्यमंत्री ने उपायुक्त,धनबाद को दशकर्म के लिए सभी जरूरी सामग्रियां उपलब्ध कराने एवं आश्रितों को सरकार की योजनाओं से जोड़ने का आदेश दिया.
रांची से सीनियर रिपोर्टर संतोष कुमार की रिपोर्ट--