केन्द्र सरकार पर निशाना : CM हेमंत सोरेन ने पलामूवासियों को दी करोड़ों की सौगात,लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का किया वितरण

Edited By:  |
Reported By:
CM Hemant Soren gave a gift worth crores to the people of Palamu, distributed assets CM Hemant Soren gave a gift worth crores to the people of Palamu, distributed assets

PALAMU:-झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पलामू जिले को करोड़ों की सौगात दी है.स्थानीय पुलिस लाइन मे आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया है.इस दौरान समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ ही पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर,श्रम नियोजन मंत्री सत्यानंद भोक्ता, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख समेत कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी भी मौजूद रहे.


मुख्यमंत्री ने 99 करोड़ की लागत से 110 य़ोजनाओं का उद्घाटन और 91.46 करोड़ की लागत से बनने वाले 72 योजनाओं का शिलान्यास किया.मुख्यमंत्री ने लाभुकों के बीच लाखों की परिसंपत्तियों का भी वितरण किया.समारोह में बड़ी संख्या में स्थानीय जिला के लोग शामिल हुए.इनकी कई समस्याओं का निपटारा मौके पर ही किया गया


समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ ही उनके मंत्रियों ने राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे योजनाओं की चर्चा की और झारखंड की पूर्ववर्ती सरकार के साथ ही केन्द्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा.मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि बीजेपी के नेताओं का व्यवहार सवाल खड़ा करने वाला है.कार्यक्रम में जब उन्हें बुलाया जाता है तो वे नहीं आतें हैं और विरोध करते हैं और काम कराने को लेकर अकेले में मिलने आते हैं.ये आदत सही नहीं है.इसके साथ ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने संबोधन के दौरान परिवार की सभी बेटियों को सुकन्या समृद्धि योजना सावित्री बाई फुले योजना का लाभ देने की घोषणा की. पहले एक परिवार की सिर्फ दो बेटियों को ही ये लाभ दिया जाता था.


कोरोना काल की चर्चा करते हुए हेमंत सोरेन ने कहा कि इस दौरान उन्हौने सैकड़ों नागरिकों के साथ ही अपने दो मंत्रियों को खो दिया.उन्हौने हवाई जहाज के जरिए अपने लोगों को दूसरे राज्यों से झारखंड बुलाने का अभियान चलाया.कोरोना काल में विकास योजनाओं पर असर पड़ा,पर अब उनकी सरकार राज्य के लोगों के लिए बेहतर काम कर रही है.पहले यहां के लोग अधिकारियो और कर्मचारियों के दफ्तर का चक्कर लगाया करते थे,पर आज अधिकारी और कर्मचारी उनके घर पहुंचकर समस्याओं का निपटारा कर रहे हैं.बुजुर्गों को समय से पेंशन उपलब्ध कराया जा रहा है.उन्हौने कहा कि हमारी बच्चियां पहले सातवीं,आठवीं और दसवीं पास नहीं करती है और उसके लिए दूल्हा खोजा जाता था लेकिन आज यहां की बेटियां खिलाड़ी, डॉक्टर, पत्रकार इंजीनियर जो भी बनना चाहती है.वब बन रही है.पढाई के लिए पैसे की कमी अब सरकार नहीं होने दे रही है.पढ़ाई के लिए जितने पैसे खर्च होंगे सरकार वहन करने के लिए तैयार है.जब आपको नौकरी मिल जाएगी तब आप धीरे-धीरे करके सरकार के पैसे लौटा देंगे .जब तक नौकरी नहीं लगती है तब तक आपको पैसे नहीं देने हैं.

केन्द्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि इस देश में सबसे अधिक कोयला झारखंड से निकाला जाता है. केंद्र के पास 1 लाख 30 हजार करोड़ की राशि राज्य का बकाया है.लेकिन जब-जब पैसे मांगते हैं तो वे आना-कानी और बहानेबाजी करतें हैं.हमें अपने अधिकार के लिए थोड़ी लड़ाइयां लड़नी पड़ रही है.1 साल तक काला कानून के खिलाफ लड़ाई लड़नी पड़ी थी.हम इस राज्य के अधिकार के लिए आगे भी लड़ाई लड़ेंगे.इसके लिए आपका साथ चाहिए.मुख्यमंत्री ने सभी से हाथ उठाकर लड़ाई में समर्थन देने की अपील की.मोदी सरकार की मुफ्त गैस सिलेंडर योजना की चर्चा करते हुए हेमंत सोरेन ने कहा कि जो सिलेंडर मुफ्त में मिले थे,वे आज धूल फांक रहे हैं क्योंकि गैस भराना काफी महंगा है. महंगाई की मार से जनता जूझ रही है.चुनाव में झूठे वादे करके अब बहानेबाजी करने मे लगे हैं. अग्निवीर योजना की चर्चा करते हुए हेमंत ने कहा कि गांव से बड़ी संख्या में लोग फौज में नौकरी करने जाते थे, अब वह भी चार साल की कर दी.प्रतिदिन 16 रूपया देकर पीएम सम्मान देने की बात कह रहे हैं,पर 16 रुपए में तो नमक भी नहीं आता है.


Copy