CM हेमंत सोरेन अपनी पत्नी के साथ पहुंचे देवघर : बाबा मंदिर में भगवान भोलेनाथ की पूजा कर मांगा उनसे आशीर्वाद
देवघर : श्रावणी मेला शुरु होने से पहले झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी सह गांडेय की विधायक कल्पना सोरेन देवघर बाबा मंदिर पहुंचे. बाबा मंदिर में दोनों ने विशेष पूजा अर्चना की और पुरोहितों का आशीर्वाद भी लिया.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच देवघर बाबा मंदिर पहुंचे जहां पर पुरोहितों ने गर्मजोशी के साथ इनका स्वागत किया. गर्भ गृह में जाकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पत्नी के साथ बाबा भोलेनाथ की पूजा अर्चना की और झारखंड की सुख समृद्धि की कामना की. इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि जगत को चलाने वाले शिव हैं और इस शिव धाम में वह कई बार आए हैं और आगे भी आते रहेंगे. उन्होंने कहा कि भगवान भोले की पूजा अर्चना कर झारखंड और देश की सुख समृद्धि की कामना की है और भक्तों को शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि बाबा भोलेनाथ की कृपा सभी श्रद्धालुओं पर बनी रहे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज देवघर बाबा मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद देवघर परिसदन पहुंचे जहां पर वह कार्यकर्ताओं से भी मिलेंगे और श्रावणी मेला को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा भी करेंगे.