कोडरमा में डायरिया से कई लोग बीमार : स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची प्रभावित गांव, ग्रामीणों को डायरिया से बचाव की दी जानकारी

Edited By:  |
koderma mai dairiya se kayi log beemar koderma mai dairiya se kayi log beemar

कोडरमा: जिले के मरकच्चो प्रखण्ड के पपलो गांव में इन दिनों डायरिया का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. विगत चार दिनों में पपलो गांव में दो दर्ज़न से भी अधिक लोग डायरिया की चपेट में आ गए हैं.

बताया जा रहा है कि तीन दिन पूर्व से ही उक्त गांव में दो लोगों को डायरिया होने के बाद इलाज चल रहा था. इसी बीच डायरिया की चपेट में दो दर्ज़न से भी अधिक लोग आ गए और बीमार पड़ गए. इधर डायरिया के लगातार बढ़ रहे मामले के बाद स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड में आ गई है और स्वास्थ्य विभाग की टीम मरकच्चो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की चिकित्सा प्रभारी मोनिका मिश्रा के नेतृत्व में पपलो गांव पहुंची और वहां के जनप्रतिनिधियों तथा ग्रामीणों से मिलकर डायरिया से बचाव की जानकारी दी.

सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि उन्हें मामले की जानकारी मिली है. मरकच्चो चिकित्सा प्रभारी के नेतृत्व में एक दल को उक्त गांव भेज कर जायजा लेने को कहा गया था. उन्होंने बताया कि सभी मरीज को सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र मरकच्चो में भर्ती कर उनका इलाज जारी है. कुछ की तबियत ठीक होने के पश्चात उन्हें वापस घर भेज दिया गया है. जबकि ज्यादातर मरीजों के स्वास्थ्य में सुधार आ रहा है. उन्होंने कहा कि डायरिया को लेकर सदर अस्पताल में भी 10 बेड का एक स्पेशल वार्ड तैयार है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि अपने घर के आसपास साफ सफाई रखें,पानी को उबाल कर पीने की आदत डालें. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग भी ऐसे गांवों को चिह्नित कर वहां ब्लीचिंग पाउडर डालने का कार्य करेगी.

कोडरमा से महादेव कुमार की रिपोर्ट---