JHARKHAND NEWS : भाजपा विधायक दल की बैठक में राज्य के ज्वलंत मुद्दों पर सरकार को घेरने की बनी रणनीति
रांची: झारखण्ड विधानसभा का मानसून सत्र शुक्रवार से शुरू हो गया है. इसको लेकर भाजपा प्रदेश कार्यालय में शुक्रवार को पार्टी के विधायक दल की बैठक हुई. प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में राज्य के ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा हुई.मानसून सत्र में इन मुद्दों पर सत्ता पक्ष से जवाब मांगने की रणनीति तैयार की गई.
बैठक के बाद भाजपा के मुख्य सचेतक और हटिया विधायक नवीन जायसवाल ने बताया कि राज्य सरकार का ध्यान विकास से अधिक नाम बदलने पर है. उन्होंने श्यामा प्रसाद मुख़र्जी विश्वविद्यालय और अटल क्लिनिक का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार देश की विभूतियों का अपमान कर रही है. मुख्य सचेतक ने कहा कि मानसून सत्र के दौरान भाजपा नगर निकाय चुनाव में पिछड़ों को27फीसदी आरक्षण की भी मांग पुरजोर तरीके से उठाएगी. उन्होंने किसानों के मुद्दे समेत जेपीएससी,लैंड जिहाद,लव जिहाद और वोट जिहाद के तहत एसआईआर के विरोध पर सत्ता पक्ष को घेरने की बात कही है.
रांची से विशाल की रिपोर्ट--