BIG NEWS : शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की तबीयत बिगड़ी, दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती

Edited By:  |
big news big news

NEWS DESK : झारखंड के शिक्षा मंत्री सह घाटशिला विधायक रामदास सोरेन शनिवार सुबह घोड़ाबांधा स्थित अपने आवास के बाथरुम में फिसलकर गिर गये. उनके सिर में गंभीर चोट आई. इसके बाद उन्हें जमशेदपुर से एयर एंबुलेंस के जरिये बेहतर इलाज के लिए दिल्ली लाया गया. दिल्ली के अपोलो अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है.

शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के ब्रेन क्लाट होने पर उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें एयर लिफ्ट कर दिल्ली ले जाया गया. मंत्री के साथ उनके पुत्र सोमेश सोरेन ,बहरागोड़ा के पूर्व विधायक सह झामुमो के प्रवक्ता कुणाल सारंगी भी दिल्ली गये हैं. इसके अलावा जमशेदपुर से चिकित्सकों की टीम मंत्री रामदास के साथ दिल्ली गई है.