कोडरमा में महिला के साथ मारपीट : महिला ने पति पर लगाया आरोप, थाना में शिकायत कर पुलिस से लगाई न्याय की गुहार

Edited By:  |
koderma mai mahila ke saath maarpit koderma mai mahila ke saath maarpit

कोडरमा:मरकच्चो थाना क्षेत्र के 27 वर्षीय महिला के साथ मारपीट कर अश्लील हरकत करने का मामला प्रकाश में आया है. इसको लेकर महिला ने अपने पति पर आरोप लगाते हुए शुक्रवार को मरकच्चो थाना में आवेदन दी है.

दिए गए आवेदन में महिला ने कहा कि उसकी शादी हिंदू रीति रिवाज के साथ 2022 में मरकच्चो थाना क्षेत्र के उत्तरी पंचायत स्थित ब्लॉक पर सोनु साव पिता स्वर्गीय वासुदेव साव के साथ हुआ था. पीड़ित महिला ने दिए गए आवेदन में बताया है कि शादी होने के बाद 10 माह तक सब ठीक-ठाक रहा. उसके बाद मेरे पति सोनु साव के द्वारा पांच लाख नगद रुपया अपने मां बाप से मांग कर लाने को कहने लगा. जब हम बोले कि मेरे पिताजी गरीब हैं. वह नहीं दे पाएंगे तो मेरे पति के द्वारा मेरे साथ मारपीट किया जाने लगा. वहीं 27 जुलाई को शाम 4:00 बजे मेरे पति ने मुझसे कहा कि रक्षाबंधन में तुम अपने मायके जा रही हो तो अपने मां-बाप से पाँच लाख मांग कर लेते आना. जब मैं अपने पति से कहा कि मेरे पिताजी देने में असमर्थ हैं तो मेरे पति ने मुझे कमरे में बंद कर मेरे साथ मारपीट किया और जब मैं पानी की मांग की तो वह मुझे पेशाब पिला दिया. महिला ने यह भी बताया कि इसके पूर्व भी मेरे पति मेरे साथ मारपीट करते हुए छत पर से नीचे धकेल दिए थे जिससे मेरा दोनों पैर टूट गया था. वहीं ग्रामीण स्तर पर समझौता कर मामला को निपटा दिया गया था. वहीं दिए गए आवेदन में महिला ने मरकच्चो थाना प्रभारी से न्याय की गुहार लगाई है.

कोडरमा से महादेव कुमार की रिपोर्ट ---