CM हेमन्त ने युवाओं को दी बड़ी सौगात : JSSC-CGL के 1927 सफल अभ्यर्थियों को दिया नियुक्त पत्र

Edited By:  |
cm hemant ne youwaon ko di badi saugaat cm hemant ne youwaon ko di badi saugaat

रांची : झारखंड के युवाओं के लिए नया साल खुशखबरी लेकर आया है. मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने मंगलवार को राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में सीजीएल( संयुक्त स्नातक स्तर ) परीक्षा में 1927 सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा है.

इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने जेएसएससी ( सीजीएल ) के सफल अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि नए साल का आप लोगों को उपहार दिया जा रहा है. 2019 में सत्ता में आने के बाद से काम जारी है. दूसरी बार सत्ता में आने के बाद पहले साल में ही नौ हजार नौजवानों को रोजगार दिया गया. नियुक्ति को चुन चुन कर करने का प्रयास किया जा रहा है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि नौकरी पा चुके युवतियों को अब मंईयां सम्मान योजना से मिल रही राशि छोड़ना पड़ेगा. नौजवानों के भविष्य को बर्बाद करने के लिए क्यूआर से चंदा इकट्ठा कर रहे थे. अगली बात ऐसे करने वाले लोग जेल जाएंगे. करोड़ों रुपये का चंदा युवाओं से लोगों ने लिया है.

रांची से राहुल कुमार की रिपोर्ट--