Bihar Crime : बिदुपुर में भारी मात्रा में गांजा बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार
वैशाली:-वैशाली जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक गांजा कारोबारीको भारी मात्रा में मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई।

पुलिस को सूचना मिली थी कि बिदुपुर थाना क्षेत्र में गांजा तस्करी का धंधा चल रहा है।सूचना के सत्यापन के लिए एक टीम बनाई गई जिसमें बिदूपुर थानाध्यक्ष रवि प्रकाश बीडीओ मनीष भारद्वाज दंडाधिकारी के रूप में और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।

छापेमारी के दौरान पुलिस ने माइल गांव निवासी रामबालक राय पिता असर्फी राय नामक एक गांजा तस्कर को पकड़ा। उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया। पूछताछ में रामबालक राय ने बताया कि गांव का ही एक अन्य व्यक्ति पूर्वोत्तर नॉर्थ ईस्ट से गांजा मंगवाकर इस क्षेत्र में सप्लाई करता था।

डीएसपी ने जानकारी दी कि दोनों के बीच पैसों के लेनदेन के सबूत भी मिले हैं। पुलिस अब इस पूरे गिरोह की तलाश कर रही है और आगे की छापेमारी जारी है।





