मणिपुर में हिंसा को लेकर सीएम नीतीश चिंतित : मुख्यमंत्री मणिपुर में हो रही हिंसा को लेकर चिंतित, वहां रह रहे बिहारियों को सुरक्षित लाने का मुख्य सचिव को दिया आदेश

Edited By:  |
Reported By:
Chief Minister worried about the violence in Manipur, ordered the Chief Secretary to bring Biharis living there safely Chief Minister worried about the violence in Manipur, ordered the Chief Secretary to bring Biharis living there safely

Desk: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मणिपुर में हो रही हिंसा के मद्देनजर वहां रहने वाले बिहार के लोगों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव आमिर सुबहानी को मणिपुर के मुख्य सचिव से वार्ता कर वहां रह रहे बिहार के लोगों की समुचित सुरक्षा सुनिश्चित कराने हेतु निर्देश दिया है।

मुख्यमंत्री ने कहा है कि मणिपुर में रह रहे बिहार के ऐसे लोग जो वापस बिहार आना चाहते हैं, उन्हें वापस लौटने में मुख्य सचिव फैसिलिटेट करायें ताकि वे सुरक्षित बिहार वापस आ सकें।